Placeholder canvas

दुबई ड्यूटी फ्री रैफल ने रातों-रात बदली इस भारतीय की किस्मत, इनाम में जीत लिए 7 करोड़ 44 लाख रुपए

दुबई ड्यूटी फ्री रैफल के इनाम की घोषणा हुई है और इस बार का इनाम एक भारतीय नाविक को लगा है जिसके बाद वो $1 मिलियन ( भारतीय रूपए करीब 7 करोड़ 44 लाख) जीतने वाले विजेता बन गए हैं।

जानकारी के अनुसार, जिस भारतीय शख्स को इनाम को मिला है वो भारत के ठाणे के रहने वाले गणेश शिंदे है और उन्होंने मिलेनियम मिलियनेयर सीरीज 363 में टिकट नंबर 0207 पर जैकपॉट जीता है। 36 वर्षीय गणेश शिंदे एक बच्चे के पिता है और वे ब्राजील में अपनी तैनाती के इंतजार में फिलहाल छुट्टी पर हैं जहां वो काम करते हैं।

दुबई ड्यूटी फ्री रैफल ने रातों-रात बदली इस भारतीय की किस्मत, इनाम में जीत लिए 7 करोड़ 44 लाख रुपए

अपनी इस जीत पर गणेश शिंदे कहा कि मेरे लिए यह सुनहरा अवसर है क्योंकि मैं एक बड़े इनाम राशि जीत चुका हूं। मैं बेहद खुश हूं और अपनी इस जीत के लिए दुबई ड्यूटी फ्री को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

बता दें, 1999 से मिलेनियम मिलियनेयर प्रमोशन की शुरुआत के बाद  1 मिलियन डॉलर जीतने वाले गणेश शिंदे 181वें भारतीय नागरिक हैं। दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर टिकट खरीदारों में भारतीय नागरिकों की संख्या सबसे अधिक है।

दुबई ड्यूटी फ्री रैफल ने रातों-रात बदली इस भारतीय की किस्मत, इनाम में जीत लिए 7 करोड़ 44 लाख रुपए

 

वहीं मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा के बाद, दो लग्जरी वाहनों के लिए फाइनेस्ट सरप्राइज ड्रॉ आयोजित किया गया और इस ड्रा में दुबई में रहने वाले एक 52 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जस्टिन फ्रेंच ने फाइनेस्ट सरप्राइज़ सीरीज़ 1778 में टिकट संख्या 0222 के साथ रेंज रोवर स्पोर्ट एचएसई डायनेमिक 5.0 (सिलिकॉन सिल्वर) कार जीती है और उन्होंने अपने इस  टिकट को 2 जुलाई को ऑनलाइन खरीदा था।

वहीं अबू धाबी में रहने वाले एक 30 वर्षीय नेपाली रोहित मोटे ने फाइनेस्ट सरप्राइज सीरीज 461 में टिकट संख्या 0575 के साथ एक बीएमडब्ल्यू आर नौटी स्क्रैम्बलर (ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक/रेसिंग रेड) मोटरसाइकिल जीती और इस टिकट को उन्होंने 1 जुलाई को ऑनलाइन खरीदा था।