Placeholder canvas

भारत-UAE में हुआ समझौता, अब कोई भी भारतीय किसी भी तरह के Visa के साथ कर सकता है अरब अमीरात का सफर

हाल ही में UAE और भारत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच में वीजा से जुड़े कुछ खास मसलों को हल कर किया गया है, जिसके तहत दोनों देशो ने आगे की यात्रा के लिए अपनी सहमती दे चुके है। इस खबर की पुष्टी खुद भारत के एंबेसडर की तरफ से की गई है, उन्होंने ही इस खबर की सारी जानकारी मीडिया हाउस को पहुंचाई है।

बता दें कि अब किसी भी तरह की वैलिड वीजा रखने वाले भारतीय नागरिक संयुक्त अरब अमीरात में ट्रेवल कर सकते है। फिर चाहे उन लोगों का मकसद किसी कंपनी में जॉब करने जाना हो या नई नौकरी की तलाश में जाना हो, या फिर सिर्फ दुबई, अबूधाबी संग पूरे अमीरात में घूमने जाना हो। आप किसी भी काम के लिए किसी भी तरह का वैलिड वीजा लेकर UAE के लिए भारत से उड़ान भर सकते है।

सोमवार को यूनाइटेड अरब अमीरात में मौजूद इंडियन एंबेसडर पवन कपूर ने इसकी पुष्टी करते हुए इस बात की पूरी जानकारी दी है। पवन कपूर ने अपने ट्विटर पर भारत के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन को शेयर किया है।

इस ट्विट नोटिफिकेशन में उन्होंने बताया कि “अब इंडियन और संयुक्तअरब अमीरात के लोग दोनों देशों में से किसी भी देश की एयरलाइन की फ्लाइट से सफर कर सकते है। बस इसके लिए भारतीय नागरिक को किसी भी तरह के वैलिड वीजा के साथ फ्लाइट की टिकट लेनी होगी और फिर वो UAE में अपनी यात्रा कर सकता है।”

भारत-UAE में हुआ समझौता, अब कोई भी भारतीय किसी भी तरह के Visa के साथ कर सकता है अरब अमीरात का सफर

बता दें कि पहले के आदेशों के मुताबिक ये ट्रेवल केवल रेजिडेंस वीजा होल्डर्स को ही यूनाइटेड अरब अमीरात की यात्रा करने की अनुमती दी जा रही थी, खैर अब से आदेश खत्म हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए ये भी बताया कि अब UAE में वीजा जारी करना भी शुरू कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि किसी भी तरह के वैलिड वीजा के साथ यूएई में जाने की अनुमति मिलने के बाद अब बड़ी संख्या में भारतीय वापस अपने काम पर लौट सकते हैं या फिर बेहतर भविष्य के लिए यूएई की तरफ रूख कर सकते हैं। इसके अलावा यह फैसला यूएई और भारत दोनों देशों की बेहतरी की दिशा की तरफ एक बड़ा कदम माना जाएगा।