Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी से भारत के इन शहरों के लिए जुलाई में बढ़ जाएंगे हवाई टिकटों के दाम, देखें संभावित किराया

UAE-India Airfares: भारत की एयरलाइंस यूएई सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कोरोना महामारी के बाद से फ्लाइट टिकट महंगी होने वाली है।

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की संयुक्त अरब अमीरात की उड़ानों में यात्रियों की संख्या जल्द कोरोना के शुरूआत होने से पहले की संख्या तक पहुंचने की उम्मीद है।

वहीं भारत से उड़ान भरने वाले कुछ कम लागत वाले एयरलाइन मौजूदा समय में पहले ही कोरोना महामारी के शुरूआत होने से पहले यात्रियों की संख्या तक पहुंच गए हैं, जो इस बात दर्शाता है कि भारत और यूएई के बीच हवाई टिकटों की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। यही वजह है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की वजह से UAE से भारत और भारत से UAE की यात्रा महंगी हो सकती है।

दुबई, अबूधाबी से भारत के इन शहरों के लिए जुलाई में बढ़ जाएंगे हवाई टिकटों के दाम, देखें संभावित किराया

माना जा रहा है कि दुबई से भारत आने वाली उड़ानों के टिकट के दाम 10 से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी जुलाई में की जा सकती है।

दुबई से भारत के इन शहरों की यात्रा करने पर अगले महीने, जुलाई में बढ़ेगा खर्च (UAE-India Airfares) :

दुबई से दिल्ली – Dh770 से Dh1,255

दुबई से मुंबई – Dh970 से Dh1,573

दुबई से अहमदाबाद – Dh1,030 से Dh1,885

दुबई से कोच्चि – Dh1,440 से Dh3,665

दुबई से तिरुवनंतपुरम – Dh803 से Dh2,967

Emirates एयरलाइन ने कहा कि वह अपनी भारत की उड़ानों में 95 प्रतिशत सीट फैक्टर देख रही है। वाहक के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अदनान काज़िम ने कहा, ” टिकट मांग की पेशकश मौजूदा क्षमता से अधिक है।”

दुबई, अबूधाबी से भारत के इन शहरों के लिए जुलाई में बढ़ जाएंगे हवाई टिकटों के दाम, देखें संभावित किराया

वहीं एक भारतीय एयरलाइन के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अचानक बाजार में इस स्तर की मांग की उम्मीद की थी।” “लगभग 15 साल पहले कुछ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे और बाजार में उपलब्ध सीटों और उड़ानों की संख्या में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है।”

अबूधाबी से भारत के इन शहरों की यात्रा करने पर अगले महीने, जुलाई में बढ़ेगा खर्च (UAE-India Airfares):

अबू धाबी से बेंगलुरु – Dh1,329 से Dh2,712

अबू धाबी से हैदराबाद – Dh1,153 से Dh3,664

अबू धाबी से कोलकाता – Dh1,209 से Dh1,630

अबू धाबी से अमृतसर – Dh1,229 से Dh1,611

अबू धाबी से चेन्नई – Dh979 से Dh1,573

इसी के साथ डेटा फर्म OAG के अनुसार, मुंबई-दुबई जून में दुनिया का छठा सबसे व्यस्त हवाई मार्ग था, जिसमें 200,000 से अधिक एयरलाइन सीटें थीं, जो दुबई-रियाद के ठीक पीछे थी, जिसमें लगभग 235,000 सीटें तैनात की गई थीं। न्यूयॉर्क और लंदन के बीच हवाई मार्ग ने 280,000 से अधिक सीटों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

दुबई, अबूधाबी से भारत के इन शहरों के लिए जुलाई में बढ़ जाएंगे हवाई टिकटों के दाम, देखें संभावित किराया

माना जा रहा है कि दुबई से नई दिल्ली के लिए एक उड़ान जुलाई में Dh1,000-Dh2,500 वन-वे के बीच खर्च होगा। अगस्त तक, मुंबई की एक तरफ़ा यात्रा जुलाई के Dh1,000 और उससे अधिक के Dh700-Dh800 के बीच गिर जाएगी। वहीं जुलाई के पहले सप्ताह में कोच्चि रूट पर टिकट की कीमतें 3,800 दिरहम तक पहुंच रही हैं।

जानिए जुलाई से कितना चुकना पड़ सकता है भारत से यूएई के लिए हवाई किराया (UAE-India Airfares)

airport

वहीं अगर भारत से यूएई जाने वाले फ्लाइट टिकट के नए दाम पर बात किया जाए तो इसमें भी भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मुंबई से दुबई वनवे ट्रिप का टिकट चार गुना बढ़कर लगभग 54,000 रुपये (2,600 दिरहम) होने जा रहा है। वहीं कोच्चि से दुबई जाने का फ्लाइट का किराया फिलहाल 21,000 रुपये (1,000 दिरहम) है, लेकिन इसके लिए भी खासा बढ़ोत्तरी होगी और यात्रियों को 500 दिरहम या उससे ज्यादा देना होगा।

हालांकि दिल्ली से दुबई जाने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है और जून के मध्य में टिकट के दाम में लगभग 25,000 रुपये (1200 दिरहम) तक देने होंगे। फिलहाल मौजूदा समय में ये किराया लगभग 10,000 रुपये (500 दिरहम) से 21,000 रुपये (1000 दिरहम) तक है।

दुबई, अबूधाबी से भारत के इन शहरों के लिए जुलाई में बढ़ जाएंगे हवाई टिकटों के दाम, देखें संभावित किराया

वहीं हवाई टिकट के दाम में भारी बढ़ोत्तरी को लेकर ट्रैवल एजेंट सूरज रमेश ने प्रतिक्रिया दी है कि, ‘मौजूदा वैश्विक परिस्थिती के कारण हवाई टिक की कीमतें पहले ही काफी ज्यादा हैं लेकिन डिमांड कम नहीं हुई है। हाई सीजन के कारण कीमतों में इजाफा हुआ है और गर्मियों को देखते हुए और ज्यादा डिमांड है।’

गौरतलब है कि यूएई में काफी संख्या में भारतीय रहते हैं और बड़ी तदाद में लोग भारत और यूएई के बीच हवाई यात्रा करते हैं। ऐसे में टिकट के दाम में भारी बढ़ोत्तरी निश्चित तौर पर लोगों के जेब पर असर डालेगा।