यूएई से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर संयुक्त अरब अमीरात में घोषित हुई ईंधन की कीमतों से जुड़ी हुई हैं। दरअसल, खबर है कि यूएई में अगले माह, सितंबर में ईंधन के दाम में कमी देखने को मिलेगी। ऐसे में अगस्त माह के मुकाबले मोटर चालकों को सितंबर में कम भुगतान करना होगा।
जानकारी के अनुसार, यूएई ईंधन मूल्य समिति ने सोमवार को कीमतों की घोषणा करी है। इसमें बताया गया है कि संयुक्त अरब अमीरात में सुपर 98 पेट्रोल की कीमत Dh2.55 प्रति लीटर हो गयी है। इसके अलावा स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत Dh2.44 प्रति लीटर और डीजल की कीमत Dh2.38 प्रति लीटर हो जाएगी। बता दें, तेल की ये नई कीमत 1 सितंबर से प्रभावी होगी।
Monthly Fuel Price Announcement:
September fuel prices released by the #UAE Fuel Price Follow-up Committee. pic.twitter.com/qMVoZLhhvF— Emarat (امارات) (@EmaratOfficial) August 30, 2021
मालूम हो कि अगस्त माह में UAE fuel price committee के अनुसार, सुपर 98 पेट्रोल की कीमत Dh2.58 प्रति लीटर चल रही थी। इसके अलावा स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत Dh2.47 प्रति लीटर और ई-प्लस 91 पेट्रोल की कीमत Dh2.39 प्रति लीटर थी। ऐसे में अगस्त माह के मुकाबले सितबंर में मोटर चालकों को कम भुगतान करना पड़ेगा।
आपको बता दें, ईंधन की कीमतों की घोषणा कोरोना कहर के बीच की गयी है। वहीं इस इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 45 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में को’हराम मचा है।