Placeholder canvas

अरब अमीरात में कोविड-19 केस की नई रिपोर्ट जारी, 271 नए मामले के साथ 1 और लोग की हुई मौ’त

कोरोना वायरस के साथ अपनी लड़ाई में UAE जीत के बेहद करीब है। हर रोज बढ़ते दिन के साथ UAE में कोरोना वायरस लगातार हार रहा हैं। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बीते सोमवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए देश के अंदर सामने आए 271 नए कोरोना वायरस के मामलों की घोषणा की है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना से रिकवर हुए 352 नए केस के बारे में भी बताया है। इन सब के साथ मंत्रालय ने कोरोना से हुई एक नई मौ’त की भी जानकारी दी है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए पूरे देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 27,000 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए हैं। मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने के साथ साथ कोरोना मरीजों के आवश्यक इलाज को पूरा करने के लिए पूरे देश में टेस्टिंग के दायरे को जारी रखने को लेकर पुष्टि की है।

अरब अमीरात में कोविड-19 केस की नई रिपोर्ट जारी, 271 नए मामले के साथ 1 और लोग की हुई मौ'त

 

 

UAE ने अंतिम चरण 3 ह्यूमन टेस्टिंग की शुरूआत के साथ कोविड -19 से निपटने के लिए एक वैक्सीन की खोज के लिए बाकी देशों के काम का अध्ययन किया गया है। संयुक्त अरब अमीरात भर के नागरिकों और निवासियों के लिए रजिस्टेशन का काम चल रहा है जो निष्क्रिय टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए सेल्फ सर्विस करना चाहते हैं। ये क्लिनिकल ट्रायल लगभग तीन से छह महीने तक चलेगा। वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता का टेस्ट करने के लिए 15,000 सेल्फ सर्विसर में ट्रेल्स की भूमिका होगी।

इस बीच संयुक्त अरब अमीरात में मॉल और शॉपिंग सेंटर में प्रेयर रूम 30% की क्षमता के साथ फिर से खुल गए क्योंकि देश आगे कोरोना वायरस के प्रसार को कंट्रोल करने के लिए पहले से किए गए उपायों को आसान बना दिया है। शारजाह में सरकारी कर्मचारी सभी गहन एहतियाती उपायों के बाद अमीरात में सामान्य जीवन में धीरे-धीरे वापसी के लिए व्यापक योजना के हिस्से के रूप में 100% क्षमता पर काम करने के लिए लौट आए हैं।