Placeholder canvas

UAE में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, 4 नए मरीजों की मौ’त, सामने आए इतने रिकवरी और नए मामले

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बीते रविवार के दिन देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 205 नए मामलें सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस के 791 नए मरीर रिकवर भी हुए है।

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस की वजह वजह से 4 नई मौ’तें भी हुईं है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों की बीच 1, 10, 952 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है।

UAE में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, 4 नए मरीजों की मौ'त, सामने आए इतने रिकवरी और नए मामले

इन नए कोरोना वायरस टेस्ट के बाद देश में कुल मिलाकर अब तक लगभग 15.8 मिलियन कोविड – 19 टेस्ट किए जा चुके है। वहीं आज की नई रिपोर्ट के बाद से देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 1, 58, 990 हो गई है। जिसमें से अब तक कुल 1, 48, 871 लोगों की रिकवरी भी हो चुकी है। वहीं देश में हुई नई 4 मौ’तों के बाद अब देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 552 हो गई है।

हाल ही में UAE के फुजैरा में क्राइसेस, इमर’जेंसी और डिजास्टर मैनेजमेंट कम्यूनिटी ने अमीरात में तंबू और कारवां सहित सभी प्रकार के शिविरों पर प्रतिबंध लगा दिया है। फुजैरा पुलिस के कमांडर इन चीफ मेजर जनरल मोहम्मद अहमद बिन घनम अल काबी ने कहा, यह फैसला कोविद -19 से निवासियों को सुरक्षित रखने के लिए अमीरात के एहतियाती उपायों का हिस्सा है। फुजाइराह के दर्शनीय स्थान कैंपरों के लिए एक लोकप्रिय आकर्षण हैं और देश भर के उत्साही लोगों को आकर्षित करते हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में।