Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोरोना के 638 नए मामले दर्ज, 412 हुए रिकवर, तो इतने लोगों की हुई मौ’त

कोरोना वायरस इन दिनों पूरी दुनिया के गले में अटकी वो हड्डी है जिसे ना तो निगला जाए और ना ही उगला जाए। इस समय दुनिया के लगभग सभी देश इस कोशिश में हैं कि किसी तरह से कोरोना के प्रकोप को कम जा सके। दुनिया के काफी देश अपने इस काम पर काफी हद तक सफल भी हुए हैं, इन्ही देशों में एक uae भी है।

हाल ही में शुक्रवार को uae के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड -19 संक्रमण के 638 नए मामलों की पुष्टी की है। इसके साथ ही uae में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,170 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटे में 412 कोरोना मरीज अच्छे इलाज और देखभाल के बाद रिकवर हुए है। वहीं मंत्रालय ने कोरोना से हुई 2 लोगों के मौ’त की घोषणा की।

पूरे अमीरात में कोरोना के 638 नए मामले दर्ज, 412 हुए रिकवर, तो इतने लोगों की हुई मौ'त

मंत्रालय ने सूचना दी कि देश में लोगों के बीच 36,000 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है, जिसके बाद भी 638 नए कोरोना मामलों के बारे में पता लगाया गया।बता दें, 29 मई तक uae में कोरोना से ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 17,097 हो गई थी। रोकथाम मंत्रालय ने सभी कोरोना मरीजों के जल्दी ठीक होने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंनें जनता से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए कहा, इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपनी खुद की सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती उपायों का अनुपालन करने की अपील की है।

मालूम हो कि, uae ने अब तक दो मिलियन से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही uae बाकी विकसित देशों के मुकाबले सबसे आगे है। देश ने अपने टेस्ट बुनियादी ढांचे में तेजी से वृद्धि की, और प्रभावी ढंग से प्रसार को कंट्रोल करने में कामयाब रहे है।