Placeholder canvas

कोरोना के खिलाफ जंग में जीत के करीब है UAE, लगातार बढ़ रहे हैं रिकवरी केस के मामले

कोरोना वायरस ने इस समय भारत और अमेरिका सहित दुनिया भर के कई देशों में अपना प्रकोप फैला रहा है। एक जहां दुनिया के कई देश कोरोना के कहर से परेशान हैं, तो वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो लगातार उचित कदम उठाते हुए

कोरोना संग अपनी लड़ाई में जीत के बेहद करीब पहुंच गए है। दुनिया के इन्हीं देशों की लिस्ट एक UAE में शामिल हैं। हाल ही में UAE की नई कोरोना अपडेट आई है। बीते शनिवार को UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस की डेली रिपोर्ट को अपडेट करते हुए 387 नए कोविड- 19 मामलों की घोषणा की। इसके साथ ही मंत्रालय ने देश के अंदर कोरोना वायरस से ठीक हुए 365 मरीजों की रिकवरी के बारे में भी बताया है।

कोरोना के खिलाफ जंग में जीत के करीब है UAE, लगातार बढ़ रहे हैं रिकवरी केस के मामले

इसी के साथ पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 47,360 हो गई है, और कोरोना रिकवरी की कुल संख्या 35,834 हो गई है। इन सब के साथ मंत्रालय ने कोरोना की चपेट में आने से हुई एक मौ’त के बारे में भी बताया है। जिसके बाद देश के अंदर कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों की संख्या 311 हो गई।

अधिकारियों ने देश की सभी जनता को कंफर्म किया हैं कि सभी को मास्क पहनना पूरी तरह से अनिवार्य है। सभी नागरिकों और निवासियों से कहा गया हैं कि हर जगह जब भी लोग अपने घरों से बाहर कदम रखते हैं, तो उन्हें बताए सभी एतिहात उपायों का पूरी तरह से अनुपालन करने के लिए कहा गया है। हाल ही में संघीय आपातकाल, संकट और आपदा अभियोजन के कार्यवाहक निदेशक सलेम अल ज़ाबी ने कहा “उल्लंघन करने वालों के लिए आपराधिक मुकदमों की घोषणा की गई है। जिसमें छह महीने की सजा या फिर उल्लंघन करने वालों के लिए AID 100,000 का न्यूनतम जुर्माना शामिल है।”