Placeholder canvas

UAE ने पाकिस्तान समेत इन 13 देशों के नागरिकों को नए वीजा देने पर लगाया प्रतिबंध, ये है वजह

UAE वीजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि UAE ने नए वीजा जारी करने को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है। दरअसल UAE ने पाकिस्तान, ईरान, सीरिया और सोमालिया सहित 13 देशों के नागरिकों को नए वीजा जारी करना बंद कर दिया है। वहीँ इस बात की जानकारी राज्य के स्वामित्व वाले बिजेनस पार्क द्वारा जारी किए गए दस्तावेज से चला है।

जानकारी के अनुसार, राज्य के स्वामित्व वाले बिजेनस पार्क ऑपरेट होने वाली कंपनियों को एक दस्तावेज भेजा गया था। इसमें 18 नवंबर से लागू होने वाले इमिग्रेशन सर्कुलर का हवाला दिया गया है। जिसमे कहा गया है कि इस नए रोजगार और यात्रा वीजा के लिए आवेदन करने वाले पाकिस्‍तान, अफगानिस्तान, लीबिया और यमन सहित 13 देशों के नागरिकों के आवेदनों को रद्द कर दिया गया है।

UAE ने पाकिस्तान समेत इन 13 देशों के नागरिकों को नए वीजा देने पर लगाया प्रतिबंध, ये है वजह

यह प्रतिबंध अल्जीरिया, केन्या, इराक, लेबनान, ट्यूनीशिया और तुर्की के नागरिकों पर भी लागू होगा। वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंधों में कोई एक्‍सेप्‍शनल छूट रहेगी या नहीं। इस बारे में यूएई के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप से संपर्क किया गया लेकिन इस पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है।

UAE ने पाकिस्तान समेत इन 13 देशों के नागरिकों को नए वीजा देने पर लगाया प्रतिबंध, ये है वजह

वहीं इस मामले को लेकर एक सूत्र ने जानकारी दी कि संयुक्त अरब अमीरात ने सुरक्षा चिंताओं के चलते अस्थायी रूप से अफगान, पाकिस्तान और कई अन्य देशों के नागरिकों को नए वीजा जारी करना बंद कर दिया है। हालांकि सूत्र ने कहा कि वीजा प्रतिबंध कम अवधि के लिए रहेंगे।

UAE ने पाकिस्तान समेत इन 13 देशों के नागरिकों को नए वीजा देने पर लगाया प्रतिबंध, ये है वजह

आपको बता दें, इससे पहले UAE वीजा को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यूएई ने अपने नागरिकों और कुछ अन्य देशों के लिए नए वीजा का देना बंद कर दिया है। साथ ही कहा कि वह निलंबन के कारणों को लेकर संयुक्त अरब अमीरात से जानकारी मांगने वाले थे लेकिन फिर सोचा गया कि इसके पीछे कारण कोरोना वायरस महामारी है।