Placeholder canvas

UAE के एयरपोर्ट पर हुई भारतीय कामगार की मौ’त, Flight से आने वाले थे अपने वतन

हाल ही में UAE से एक भारतीय कामगार की मौ’त खबर आई है। UAE के एयरपोर्ट पर एक भारतीय कामगार का निधन हो गया है। बता दें कि ये भारतीय व्यक्ति अपने बेटे को बधाई देने के लिए भारत जा रहा था। ये घटना बीते मंगलवार को रास अल खौमाह के एयरपोर्ट पर हुआ है। एयरपोर्ट पर अपनी आखिरी सांस लेने वाले इस भारतीय व्यक्ति का नाम पावितरन मनचक्कल था।

खबर में बताया गया है कि केरल के कोझीकोड के रहने वाले पावितरन मनचक्कल की ला’श को रास अल खैमाह के क’ब्रिस्तान में दफनाया गया हैं। इस बात की पुष्टी एक सोशल वर्कर ने और उनके साथी ने की है। पावितरन मनचक्कल की उम्र 50 साल थी। पावितरन मनचक्कल की मौ’त से उनके घर में अनकी पत्नी सुमित्रा, दो बेटियां घनुशा,धमन्या और बेटा धनुप बहुत दुखी हैं और पावितरन मनचक्कल की मौ’त को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

UAE के एयरपोर्ट पर हुई भारतीय कामगार की मौ'त, Flight से आने वाले थे अपने वतन

कोझीकोडे के रहने वाले शाजी कयाकोडी और कम्यूनिटी ऑर्गनाइजेशन के मेंबर चेतन शाक ने बताया कि “पावितरन मनचक्कल ने कहा था कि उनके बेटे को मंगलवार को SSLC एग्जाम रिजल्ट में सभी सब्जेक्ट में A+ स्कोर मिला था। वो इस बात से बहुत ही दुखी थे कि वो अपने बेटे को उसकी इस बड़ी अचिवमेंट के मौके पर उसे फोन पर बधाई दे रहे है, और उसे कोई गिफ्ट नहीं दे सकते है।बस इसलिए वो अपने घर वापस जा रहे थे। लेकिन घर पर पहुंचने से पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह गए।”

इसके साथ ही कायाकोडी ने अपनी पूरी करते हुए कहा कि उन्होंने तीन महीने पहले ही अपनी नौकरी से निकाले जा चुके थे। उन्हे अपनी नौकरी को लेकर बहुत ही टेंशन थी। हम उन्हें उनकी इस चिंता से उबारने की लगातार कोशिश कर रहे थे। उन्होंने एक हफ्ते पहले ही अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाया था। हमने उन्हें टिकट खरीदे के लिए पैसों में भी मदद की थी। वही रास खैमाह से चार्टर्ड फ्लाइट मंगलवार को 11:30 बजे टेक ऑफ करने वाली थी, वहीं शाम 6:30 बजे पावितरन मनचक्कल एयरपोर्ट पहुंचे थे।

अपनी बात को जारी रखते हुए कायाकोडी ने कहा कि, पावितरन हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मैने उन्हें फोन किया। साथ ही पार्किंग में इतंजार करने लगे, लेकिन इंतजार के बाद वे काल नहीं किए तो मैं वापस अपने घर आ गया।रात को ही मैंने सुना था कि इससे पहले कि वह हवाई अड्डे पर उनकी मृ’त्यु हो गई।