Placeholder canvas

अरब अमीरात में COVID19 से अब तक 308 लोगों ने दम तोड़ा, लेकिन 35 हजार से ज्यादा मरीज हुए पूरी तरह ठीक

कोरोना वायरस के प्रकोप से आज दुनिया का हर देश बहुत ही ज्यादा परेशान हैं। इस वायरस ने कई देशों की ना सिर्फ हैल्थ व्यवस्था को खराब किया बल्कि इसके साथ साथ ही इस वायरस की वजह से कई देशों को आर्थिक रूप से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में कई देश हैं जो कोरोना के साथ अपनी लड़ाई में जीत के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं UAE की। जिसका हाल ही में नया कोरोना वायरस अपडेट सामने आया हैं। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के 430 नए मामलों की घोषणा की है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 46,563 हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 की वजह से एक और मरीज की मौत की खबर सामने आयी है। ऐसे में कोरोना से मरने वालों की संख्या पूरे अरब अमीरात में 308 हो चुकी है।

वहीं मंत्रालय ने 760 कोरोना वायरस मरीजों की फुली रिकवरी के बारे में भी बताया है और इन सब के साथ अब तक कोरोना से पूरी तरह से ठीक होने वालों की मरीज की संख्या 35,165 हो चुकी है। निश्चित तौर पर रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या पूरे अरब अमीरात के लिए राहत की खबर होगी।

वहीं सामने आए कोरोना के नए मरीजों की संख्या पर मंत्रालय ने कहा कि पूरे देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 49,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरियों ने अब 16 दिनों के लिए नए कोरोना वायरस केस को खत्म कर दिया है। UAE में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 11,090 रह गई है। ये संख्या 2 मई के बाद की सबसे कम एक्टिव संख्या है। इसके साथ ही UAE का कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से अधिक है, जबकि ग्लोबल एवरेज 55 प्रतिशत से भी कम है।

अरब अमीरात में COVID19 से अब तक 308 लोगों ने दम तोड़ा, लेकिन 35 हजार से ज्यादा मरीज हुए पूरी तरह ठीक

अपने एक बयान में, मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मामलों की जल्द पहचान करने और आवश्यक उपचार करने के लिए देशव्यापी कोरोना टेस्ट के दायरे का विस्तार करने को लेकर अपने उद्देश्य पर रोशनी डाली। वहीं आज 90 दिनों के प्रतिबंधों के बाद, संयुक्त अरब अमीरात ने सभी समुद्री जहाजों पर लगे प्रतिबंधो हटाने की घोषणा कर दी गई है।