Placeholder canvas

UAE ने की बड़ी घोषणा, फ्रंट-लाइन कामगारों के लिए COVID-19 वैक्सीन के अप्रूवल की दी मंजूरी

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस वायरस को खत्म करने के लिए सभी देशों के वैज्ञानिक इस वायरस की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच यूएई ने इस कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, सोमवार को यूएई ने फ्रंट-लाइन कामगारों पर COVID-19 वैक्सीन टीकों के अप्रूवल की घोषणा की है। वहीं इस बात की घोषणा करते हुए कहा UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्री अब्दुल रहमान अल ओवैस ने कहा कि वैक्सीन के तीसरे चरण परीक्षण के दौरान अध्ययन के परिणाम बताते हैं कि टीका प्रभावी है और एक मजबूत प्रतिक्रिया है।

इसी के साथ मंत्री ने इस प्रेस वार्ता में ये भी कहा कि, “टीका की सुरक्षा की समीक्षा की गई है और अभी तक वैक्सीन का  उपयोग के लिए सुरक्षित है।”

जानकारी के अनुसार, इस कोरोना वायरस के लिए राष्ट्रीय नैदानिक ​​समिति के अध्यक्ष और COVID -19 का मुकाबला करने के लिए निष्क्रिय वैक्सीन के तीसरे चरण के नैदानिक ​​परीक्षण के प्रमुख अन्वेषक डॉ. नवल अल-काबी ने मीडिया ब्रीफिंग में वैक्सीन के बारे में कहा कि 125 देशों के 31,000 लोगों ने छह सप्ताह की अवधि में वैक्सीन क्लिनिकल परीक्षण में भाग लिया, लेकिन टीका 1,000 स्वयंसेवकों पर सफलतापूर्वक आजमाया गया, जो पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं।

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि “प्रारंभिक परिणाम उत्साहजनक हैं, हालांकि अध्ययन जारी रहेगा।  अल काबी ने कहा कि कोई खतरनाक दुष्प्रभाव या लक्षण नहीं बताए गए हैं। वैक्सीन को पुराने रोगों से पीड़ित 1,000 स्वयंसेवकों पर परीक्षण किया गया था और उन्हें कोई परेशानी नही हुई है।

UAE ने की बड़ी घोषणा, फ्रंट-लाइन कामगारों के लिए COVID-19 वैक्सीन के अप्रूवल की दी मंजूरी

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इस वायरस से निजत पाने के लिए सभी देश इओस वायरस की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं।