पूरे अरब अमीरात में अब नमाज अदा कर सकेंगे सभी कामगार, औद्योगिक क्षेत्र और श्रम शिविरों की मस्जिदों को खोलने का हुआ एलान

कोरोना वायरस के कारण UAE में सभी पूजा स्थल और मस्जिद बंद कर दिए गये थे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस बीच पूजा स्थलों और मस्जिदों को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है।

दरअसल, खबर है कि UAE में औद्योगिक क्षेत्रों और श्रम शिविरों में पूजा स्थलों और मस्जिदों को फिर से खोला जाएगा और इस बात घोषणा शुक्रवार देर रात UAE के अधिकारियों ने की है।

पूरे अरब अमीरात में अब नमाज अदा कर सकेंगे सभी कामगार, औद्योगिक क्षेत्र और श्रम शिविरों की मस्जिदों को खोलने का हुआ एलान

UAE में औद्योगिक क्षेत्रों और श्रम शिविरों में पूजा स्थलों और मस्जिदों को फिर से खोलने को लेकर नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर्स मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ट्विटर पर कहा, “इस्लामिक अफेयर्स एंड एंडॉमेंट्स के लिए जनरल अथॉरिटी और नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर्स मैनेजमेंट अथॉरिटी ने औद्योगिक क्षेत्रों और श्रम स्थलों में मस्जिदों और अन्य पूजा स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा करी जा रही है। इसी के साथ प्राधिकरण ने कहा कि इन पूजा स्थलों में लोगों की क्षमता 30 प्रतिशत तक होगी और पूजा करने वालों को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गये सभी नियमो क पालन करना पड़ेगा।

प्राधिकरण के अनुसार, पूजा स्थलों और मस्जिदों में लोगों को फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसींग नियम का पालन करना होगा और पूजा स्थल पर जाने से पहले और बाद में हाथ मिलाने जैसे बधाई और शुभकामनाएं नहीं देनी होगी। वहीं प्राधिकरण ने यह भी कहा कि जो लोग मस्जिदों में पवित्र कुरान पढ़ने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपने व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से ऐसा करना होगा और मस्जिद में अपना प्रार्थना मैट ले जाना होगा और अपने स्मार्टफोन पर संपर्क ट्रेसिंग ऐप AlHosn डाउनलोड करना पड़ेगा।

आपको बता दें UAE की सभी मस्जिदें 3 अगस्त से 50 प्रतिशत की क्षमता पर चल रही हैं, लेकिन शुक्रवार की नमाज अभी भी देश भर में निलंबित है।