Placeholder canvas

खुशखबरी: अब नहीं पड़ेगी कम्पनी की ज़रूरत, वीज़ा लो और वापस आ जाओ, जानिए पूरी खबर

यूएई ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा वीजा को लेकर है। दरअसल, UAE कैबिनेट ने सभी देशों के नागरिकों के लिए वर्चुअल वर्क इक़ामा और कई multiple tourist वीजा को मंजूरी दी है।

जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को UAE के कैबिनेट की बैठक हुई और इस बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने करी। वहीं इस बैठक के बाद शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने घोषणा करते हुए ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी उन्होंने वर्चुअल रेजीडेंसी की घोषणा करी है और इसके तहत दुनिया के किसी भी हिस्से का व्यक्ति यूएई में ऑनलाइन काम कर सकता है उसे यूएई में अपनी कंपनी रखने की आवश्यकता नहीं है। वर्चुअल रेजीडेंसी के आधार पर, उसे दुनिया में कहीं से भी यूएई के लिए काम करने की अनुमति होगी।

खुशखबरी: अब नहीं पड़ेगी कम्पनी की ज़रूरत, वीज़ा लो और वापस आ जाओ, जानिए पूरी खबर

वहीं मुहम्मद बिन रशीद ने कहा कि आज ऑनलाइन तकनीक का माहौल है -इसका लाभ उठाने से सभी लोगों को दुनिया के सबसे सुरक्षित और सुंदर शहरों में रहने का अवसर मिलेगा। यह इस क्षेत्र में अपनी तरह का पहला इक़ामा होगा, जिसके अनुसार कोई भी विदेशी यूएई में रह सकते हैं यहां पर काम कर सकते हैं। वहीं यह एक साल तक यहां रहेगा और निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुसार अपना काम ऑनलाइन कर सकेगा।

इस कदम से डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए माहौल तैयार होगा इसकी बदौलत दुनिया भर के उच्च विचार वाले, प्रतिभाशाली और अनुभवी लोग अपनी सुविधानुसार यूएई की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान दे पाएंगे।

खुशखबरी: अब नहीं पड़ेगी कम्पनी की ज़रूरत, वीज़ा लो और वापस आ जाओ, जानिए पूरी खबर

वहीं मुहम्मद बिन राशिद ने यह भी कहा कि सभी देशों के नागरिकों के लिए multiple visit वीज़ों की मंज़ूरी दी हैं यूएई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक राजधानी है हमारे सभी निर्णय इस अवधारणा पर आधारित होंगे। यूएई कैबिनेट के अनुसार विज़िट वीजा multiple होंगे और बिना किसी गारंटी के जारी किए जाएंगे पांच साल के लिए प्रभावी रहेगा इस वीजा पर प्रत्येक आने वाला 90 दिनों तक यूएई में रह सकेगा इसे उतने ही दिनों के लिए बढ़ाया जा सकेगा।

इसी के साथ मुहम्मद बिन राशिद ने कहा कि राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद अल नाहयान के नेतृत्व में, हमारा देश लचीली शक्ति के मॉडल पर कई कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू कर रहा है हमारा मिशन यूएई को सेवा वितरण और जीवन की गुणवत्ता के मामले में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सरकारों में से एक बनाना है।

खुशखबरी: अब नहीं पड़ेगी कम्पनी की ज़रूरत, वीज़ा लो और वापस आ जाओ, जानिए पूरी खबर

इसी के साथ शेख मोहम्मद बिन राशिद ने कहा कि सभी को हमारा संदेश है कि नवीनीकरण हो रहा है और परिवर्तन नहीं रुकेगा हमारे लक्ष्य दिन की तरह स्पष्ट हैं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना हमारी टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति का पता लगाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं।