Placeholder canvas

भारत से UAE जाने वाली फ्लाइट के टिकट दाम हुए महंगे, जानिए संभावित किराया

UAE ने कुछ छूट प्राप्त यात्रियों को 5 अगस्त से भारत से वापस अरब अमीरात लौटने की अनुमति दे दी है और इस फैसले के बाद बड़ी तदाद में यात्री यूएई की यात्रा कर रहे हैं। वहीं इस बीच खबर है भारत से UAE की उड़ाने शुरू होने के बाद लगातार यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है।

जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते अमीरात और दूसरे एयरवेज ने जानकरी देते हुए घोषणा करी कि दुबई में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी जिससे भारत में फंसे यूएई निवासी आराम से जल्द से जल्द अपने घर लौट सकते हैं।

भारत से UAE जाने वाली फ्लाइट के टिकट दाम हुए महंगे, जानिए संभावित किराया

वहीं इस घोषणा के बाद दुबई की कई एयरलाइन्स के पास यात्रियों के फ़ोन आ रहे कि “क्या वे भारतीय वैक्सीन लेने के बाद अपने घर लौट सकते हैं? उन्होंने बताया कि इस रूट पर अच्छा ट्रैफिक देखने को मिल रहा है और टिकट बुकिंग के लिए लगातार लोगों की रिक्वेस्ट आ रही है।

वहीं एयरलाइन ने जानकरी दी है कि फ्लाइट के टिकट तेजी से बुक हो रही हैं और टिकट की कीमतें भी बहुत अधिक हैं। वहीं एयरलाइन ने बताया कि ट्रैफिक का तत्काल प्रभाव टिकट के दामों पर देखने को मिल रहा है। नई दिल्ली से दुबई के लिए टिकट के दाम Dh1000 से Dh1500 के बीच पहुंच चुके हैं। वहीं मुंबई-दुबई के बीच टिकट के दाम Dh1800 से अधिक हो चुके हैं।

भारत से UAE जाने वाली फ्लाइट के टिकट दाम हुए महंगे, जानिए संभावित किराया

वहीं कोच्चि से UAE की यात्रा का खर्च Dh1100 से अधिक है। यात्रियों के ट्रैफिक को सामान्य होने और किराया Dh400-Dh600 के स्तर पर वापस आने में अभी 15-20 दिन और लगेंगे।

आपको बता दें, यूएई ने हाल ही में भारत सहित पाकिस्तान और पांच अन्य देशों के यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध में ढील दी, लेकिन यात्रियों के लिए एक तेजी से पीसीआर परीक्षण करना अनिवार्य कर दिया, जो हवाई अड्डे के परिसर के भीतर आयोजित किया जाना चाहिए। पाकिस्तान ने यूएई जाने वाले यात्रियों के लिए तेजी से पीसीआर परीक्षण करने के लिए अपने सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं। जिसके बाद अब यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।