skip to content

UAE में कोरोना से रिकवर हुए 1,493 मरीज, कम हुई नए केस की संख्या

हर रोज की तरह बुधवार, 4 नंवबर को UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। नए रिपोर्ट की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने बताया कि UAE में कोरोना वायरस के 1, 161 नए मामले सामने आए है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 493 नए मरीज रिकवर भी हुए है। वहीं मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से दो नए लोगों मौ’त हो गई है। देश में सामने आए इन नए कोरोना वायरस अपडेट के बाद अब पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 1, 37, 310 तक पहुंच गई है, इन सभी मरीजों में से अब तक कुल 1, 34, 983 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर भी हो गए है।

UAE में कोरोना से रिकवर हुए 1,493 मरीज, कम हुई नए केस की संख्या

 

वहीं अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 505 पहुंच गई है। वहीं इस समय UAE में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1, 822 है। देश में कोरोना के नए मामलों की पहचान करने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 1, 16, 083 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसे मिला कर अब तक कुल 13.58 मिलियन से अधिक कोविद -19 टेस्ट किए गए है।

UAE के उप-राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को मंगलवार के दिन कोविद -19 वैक्सीन की एक खुराक मिली। शेख मोहम्मद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा, “हम भगवान से सभी की रक्षा करने और सभी को ठीक करने के लिए दुआ मांगते हैं।” उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपने कंधे में वैक्सीन प्राप्त करते देखे जा सकते हैं।