Placeholder canvas

34 देशों के यात्रियों पर लगे बैन को हटाये जाने पर कुवैत आज कर सकता है बड़ा ऐलान

अरब के कुवैत देश की नेशनल एयरलाइंस कुवैत एयरवेज के माध्यम से देश की हैल्थ मिनिस्ट्री को 34 प्रतिबंधित देशों से एयर ट्रैवल को बहाल या फिर से दोबारा शुरू करने के लिए काफी चीजों का अध्ययन किया जा रहा है। जिसमें से एक हफ्ता होम क्वारंटाइन को कम करने के प्रोसेस के बारे में दिए गए ऑफर के बारे में विचार करना शामिल है, और ये विचार अभी भी जारी है।

इन दोनो एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ कुवैत के हैल्थ मिनिस्टर की बैठक के बाद एक कमिटी का गठन किया गया था, इस कमिटी ने दो बार हैल्थ मिनिस्ट्री, सेंट्रल एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ मिल कर इस मामले पर मिटिंग की है।

34 देशों के यात्रियों पर लगे बैन को हटाये जाने पर कुवैत आज कर सकता है बड़ा ऐलान

इस ऑफर के टैक्निकल साइड पर विस्तार से बात चीत की गई है। मीटिंग में कमेटी ने “श्लोनक” जैसे कुछ एप्लिकेशन को डेवलप करने के लिए चर्चा की थी। ताकि पैसेंजर्स के आगमन, स्वाब टेस्टिंग प्रोसेस और परिणामों के प्रस्तावों का अनुपालन किया जा सके। इसके साथ ही प्रस्ताव में दो श्रेणियों में देशों को वर्गीकृत करने के बाद prohibited देशों के साथ हवाई क्षेत्र खोलने का लक्ष्य रखते हैं, जिसमे पहला कम जोखिम, और दूसरा उच्च जोखिम वाले देश शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत देश में इन देशों के लिए प्रतिबंध के कारण से दूसरे देशों से प्रवासी नागरिक वापस कुवैत में नहीं जा पा रहे है। वहीं कुवैत के अंदर में प्रवासी कामगारों की कमी की वजह से देश के ज्यादातर काम धंधे ठप पड़े हुए है। हाल ही में कुवैत के ट्रैवल एंड टूरिज्म ब्योरो के एक मेंबेर अब्दुलरहमान अल खराफी ने बताया कि एयरपोर्ट के बंद होने की वजह से और 34 देशों पर लगे इस एंट्री बैन के कारण से कुवैत को करीब 100 मिलियन कुवैती दीनार का भारी नुकसान हुआ है।