Placeholder canvas

कुवैत में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानें कितने सामने आए नए केस और कितने लोग हुए रिकवर

New Delhi: कुवैत देश में इन दिनों कोरोना वायरस के नए मामले को काफी गिरावट देखने को मिली है। हाल ही में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार के दिन देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 426 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद अब पूर कुवैत में कोरोना वायरस के कुल मामालों संख्या बढ़ कर 1, 39, 734 हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस 511 नए मरीज रिकवर हो गए है।

कुवैत में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानें कितने सामने आए नए केस और कितने लोग हुए रिकवर

इन रिकवरी के केस के साथ अब पूरे देश में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1, 31, 560 हो गई है। इन सभी नई रिपोर्ट के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा के अंत में बताया कि आज के दिन देश में कोरोना वायरस की वजह से 2 नए मरीजों की मौत हो गई है।

बता दें कि कुवैत में कोरोना वायरस के शिकार हो कर अब तक कुल 863 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो लिया है। देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों पता लगाने के लिए लोगों के बीच 5, 667 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है। इन नए टेस्ट के साथ ही कुवैत में अब तक कुल 1, 047, 902 कोरोना वायरस टेस्ट करवाए गए है।

कुवैत द्वारा 34 देशों पर लगाए गये प्रतिबंध को लेकर है। दरअसल खबर है कि कोरोना कहर के बीच कुवैत द्वारा 34 देशों के यात्रियों पर कुवैत की यात्रा करने पर लगाए प्रतिबन्ध को हटा दिया है। अल क़बास डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत ने चुनावों के बाद तक 34 देशों पर प्रतिबंध को स्थगित करने का फैसला किया है।