Placeholder canvas

कुवैत में दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आ’ग, अग्निशमन दल की टीम ने पाया काबू

कुवैत में आग लगने की दो अलग अलग घटना सामने आई है। इसमें एक आग दुर्घटना अंडालूस (Andalus) इलाके में एक घर के अंदर हुई वहीं दूसरी आग दुर्घटना फरवानिया में एक इमारत के तहखाने में हुई।

जानकारी के अनुसार, इन दो दुर्घटनाओं के परिणामस्वरूप दो साइटों को सामग्री का नुकसान भी हुआ। वहीं इस पहली घटना को लेकर जनरल फायर फोर्स के जनसंपर्क और मीडिया विभाग के निदेशक कर्नल मुहम्मद अल-ग़रीब ने कहा कि जनरल फायर फोर्स के ऑपरेशन रूम को बीते शाम एक रिपोर्ट मिली थी कि फरवानिया में एक इमारत का बेसमेंट आग लग गई थी जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त हुई, फरवानिया और जलीब फायर स्टेशनों को तुरंत सूचना दी गई।

कुवैत में दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आ'ग, अग्निशमन दल की टीम ने पाया काबू

वहीं अल-ग़रीब ने कहा कि अग्निशमन की टीम जैसे ही मौके जगह पर पहुंची तो पाया कि इमारत के तहखाने में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इमारत के तहखाना में कारपेंटर और फर्नीचर का सामान रखा गया था। वहीं सुरक्षा उपाय को ध्यान में रखते हुए इमारत के निवासियों को निकालने के लिए काम किया था। इसके साथ ही बढ़ते अग्निशामकों ने आग को बुझाया। फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस वजह से यह आग लगी।

वहीं अन्य दुर्घटना के विवरण में, अल-ग़रीब ने कहा कि जनरल फायर ब्रिगेड के संचालन कक्ष को एक रिपोर्ट मिली कि बीते शाम अंडालूस क्षेत्र में घर के गैरेज में 4 पार्क किए गए वाहनों में आग लग गई, हालांकि आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशामकों की टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत की खब सामने नहीं आयी।