Placeholder canvas

अरब के इस देश में अवैध रूप से रहने वाले हजारों प्रवासी लोगों को छोड़ना पड़ेगा देश, जाने पूरी खबर!

New Delhi: कोरोना वायरस की वजह दुनिया भर आए महामारी के संकट से हर कोई बहुत ही ज्यादा परेशान है। लेकिन अरब देशों में काम करने वाला प्रवासी लोगों पर कोरोना वायरस का संटक कुछ ज्यादा ही प्रभाव डाला है। इस कोरोना वायरस की वजह से सबसे पहले अरब देश में हजारों प्रवासी लोगों की नौकरी चली गई, जिसकी वजह से ये प्रवासी अपना वीजा और ID कार्ड रिन्यूअल भी करवा पाए। जिसकी वजह से अब अरब के इस देश के 20 हजार प्रवासी कामगारों को देश छोड़ कर बाहर जाना होगा। दरअसल ये सभी प्रवासी लोग वो लोग है, जिनका रेजीडेंसी वीजा और वर्क परमिट की वैलिडिटी समाप्त हो गई है। ये 20 हजार प्रवासी ओमान देश के है, जो इस समय ओमान में अवैध रूप से रह रहे है।

बता दें कि ओमान सरकार ने पहले ही अपने यहां अवैध रूप से रह रहे सभी प्रवासी कामगारों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस किसी भी प्रवासी शख्स का रेजीडेंसी वीजा या फिर वर्क परमिट की वैलिडिटी समाप्त हो गया वो सभी प्रवासी शख्स छूट योजना के अंतर्गत 15 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक देश देश को छोड़ कर जा सकता है।

अरब के इस देश में अवैध रूप से रहने वाले हजारों प्रवासी लोगों को छोड़ना पड़ेगा देश, जाने पूरी खबर!

छूट योजना के प्लान पीरियड के तहत 15 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच में देश छोड़ कर जाने वाले प्रवासी लोगों को ओमान सरकार को कोई ऑवर स्टे का जुर्माना नहीं देना होगा। इतना ही नहीं ओमान सरकार ने तो जुर्माने से बचने के लि एक रजिस्ट्रेंशन वेबसाइट शुरू की है। जिस किसी को भी बिना जुर्माना दिए ओमान छोड़ कर जाने का मन हो, तो उस प्रवासी को इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। ओमान के सरकार की तरफ से जारी किए गए रजिस्टेशन वाली वेबसाइट पर अब तक लगभग 20 हजार प्रवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। वहीं ओमान की लेबर मिनिस्नेट्री ने अपने एक बयान में कहा, “15 नवंबर से 26 नवंबर तक छूट के लिए रजिस्ट्रेड आवेदकों की कुल संख्या 19,527 हो गई थी।”