Placeholder canvas

दुबई में एक गैंग को मिली सात साल की सजा, कर रहे थे ये घि’नौना काम

यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर दुबई से 7 लोगों को एक बहुत ही घिनौने काम के लिए गिरफ्तार किया गया था। अब इन गैंग के सभी सदस्य को दुबई कोर्ट ने जेल भेजने का फैसला सुनाते हुए इन्हें सात साल की सजा दी है।

खबरों से मिली जानकारी से पता चला हैं कि ये सभी लोग दुबई में ह्यूमन टैफिकिंग का गंदा काम करते थे। बता दें कि एक 23 साल के पाकिस्तान के आदमी ने 2 इंडोनेशिया की महिलाओं के साथ मिलकर एक लड़की को इंडिनेशिया से नौकरी दिलवाने के बहाने दुबई लेकर आए थे। दुबई लाने के बाद उस लड़की को 3, 500 दिरहम में एक बांग्लादेशी औरत के हाथों बेच दिया गया।

इसके बाद उस 37 साल की बांग्लादेशी औरत ने उस लड़की को अपने गलत धंधे पर काम करने लिए मजबूर कर दिया। इंडोनेशिया लेकर आए इस लड़की को दुबई के एक विला में बंद करके रख दिया था, जिस विला में इस लड़की को रखा गया उसी विला में 37 साल की बांग्लादेशी औरत अपने बाकी कुछ 3 और लोगों के साथ मिलकर विला के अंदर कई सारे गलत तरह के काम किया करती थी। अब इस ग्रुप में शामिल सभी 7 लोगों को दुबई कोर्ट ने 7 साल के लिए जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही यूनाइटेड अरब अमीरात से डिपोर्ट करने का ऑडर भी जारी कर दिया गया है।

अगर वहीं बात करें देस में कोरोना वायरस पर कंट्रोल करने को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में तो बता दें कि देश में अंदर नागरिको और निवासियों के बीच 87,955 नए कोरोना वायरस टेस्ट भी किए गए है, जिसकी वजह से देश में 362 नए कोरोना वायरस के मामलों का पता लगा। यूनाइटेड अरब अमीरात ने अपने पूरे देश भर में अब तक लगभग 7 मिलियन कोरोना वायरस टेस्ट पूरे कर लिए हैं।