Placeholder canvas

अरब अमीरात में 1,860 मीटर ऊंचे पहाड़ी से कूद गया ये शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि वीडियो हुआ वायरल

सयुंक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि रास अल खैमाह में 1, 860 मीटर ऊंचे पहाड़ी से एक 33 साल के एक अमीराती नागरिक कूद गया। 1, 860 ऊंचे पहाड़ी से कूदने वाला ये शख्स का नाम Khalifa Alghafri है। जानकारी के लिए बता दें कि Khalifa Alghafri को UAE में ‘बैटमैन ऑफ द एमिरेट्स’ कहा जाता है। इनके नाम कई रिकाॅर्ड भी है।

इन्होंने अभी पिछले रविवार को एक नया करतब भरा काम किया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, Khalifa Alghafri विंगसूट रास अल खैमाह में 1, 860 मीटर ऊंचे पहाड़ी से नीचे कूद गए। उनके इतनी ऊंची पहाड़ी से नीचे कूदने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यहां देखिए वीडियो

इतनी ज्यादा ऊंचाई से कूदने वाले खलीफा अल घैरी uae के पहले नागरिक है। साल 2018 से लेकर अब तक Khalifa Alghafri ने नॉर्वे में सबसे लंबी पैदल ट्रैवल कर गिनीज वर्ल्ड रिकोर्ड में अपना दर्ज करवाया था। रास अल खैमाह की पहाड़ी से कूदने से पहले भी Khalifa Alghafri ने फ्रांस, स्विट्जरलैंड , नॉर्वे , इटली और तुर्कि में अलग अलग ऊचांइयों के पहाड़ की चोटी विंगसूट की मदद से कूदा था।

 

Khalifa Alghafri का मानना है कि उन्होंने पहाड़ों से कूदने से पहले पहाड़ों पर चढ़ना सीखना होगा। Khalifa Alghafri ने हाल ही में कहा कि- “जब मैं ऊंचाई से कूदता हूं और विंग सूट की मदद से हवा में तैरता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं कोई परिंदा हूं।” इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ” मैं इस खेल को इसके जोखिम के बावजूद मैं इसे कभी नहीं छोड़ सकता हूं। क्योंकि इस खेल ने मुझे दुनिया को पॉजिटिव तरीके से देखने का मौका दिया है। “