कोरोना वायरस के कारण दुबई और सऊदी में काम करने गए कई कामगार वापस स्वदेश लौट गए थे। वहीँ अब खबर है कि इन खाड़ी देशों से लौटे कामगार ने अपना काम शुरू कर दिया है।
खाड़ी देश से स्वदेश लौटे निगोहां गांव के रहने वाले अलीम बताते हैं कि सऊदी अरब में वो पिछले कई सालों से फर्नीचर का काम एक बड़े कारखाने में काम करते थे। लेकिन कोरोना संकट के दौरान वो अपने घर आ गए थे। कुछ दिन तो इंतजार किया पर वहां से बुलावा ही नही आया। घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिये घर मे ही एक परचून की दुकान खोल ली है। वहां के बराबर कमाई तो नही है पर अपने घर का खर्च निकाल लेते हैं।
इसी तरह निगोहां के इमरान दुबई में एक बड़ी कंपनी में काम करते थे। संक्रमण के दौरान वह भी वतन वापसी कर घर आ गए थे। इसके बाद यहां पर अपना खुद का फर्नीचर का काम शुरू कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं।
वहीं निगोहा के राकेश मुंबई में काम करते थे। कोरोना संकट के समय वापसी करी और कुछ दिन तक रखे पैसों से खर्च चलाया। फिर गांव में जमीन के एक टुकड़े को बेचकर घर बनवाया और उसी से खर्च चला रहे। अब इस इन्तजार में बैठे है कि संक्रमण खत्म हो तो वापस मुंबई चले जायेंगे।
इसी के साथ एक अलीम इमरान बताते है कि यदि उनकी कम्पनी से बुलावा आ जाये तो वो लोग वापस चले जायेंगे। यहाँ पर जो कमाई है उससे केवल सुबह शाम खर्च ही चल पा रहे। किसी तरह की बचत नही कर पा रहे है।
आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण सभी देशों में लॉकडाउन लगया गया जिसकी वजह से वहां पर काम-काज ठप पड़ गया था और इस वजह से खाड़ी देशों में काम करने गए लोगों को वापस स्वदेश लौटना पड़ा।