Placeholder canvas

कुवैत सरकार ने फिर दोबारा से किया रेजिडेंस वीजा को extend, प्रवासियों को मिला दोबारा!

कुवैत से हाल ही में रेजीडेंसी वीजा को लेकर एक नई खबर सामने आई है, बता दें कि कुछ लोकल खबरों के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि कुवैत सरकार ने एक बार फिर से देश में एक्सपायर रेजिडेंस वीजा के साथ रह रहे उल्लंघनकर्ताओं को देश छोड़ने का मौका दिया है। यानी अब इस तरह के उल्लंघनकर्ताओं के पास मौका है कि बिना कोई जुर्माना दिए देश छोड़ कर जा सकते है। कुवैत सरकार की तरफ ऐसे लोगों को देश छोड़ने के लिए एक महीने का समय दिया जा सकता है।

इस टाइम डूरेशन के अंतर्गत प्रवासी अगर चाहे तो अपने वीजा को रिन्यू करवा कर उसके स्टेटस में संशोधन भी कर सकते है। इन सभी पर विश्वास करने से पहले ये जान ले कि अभी कुवैत सरकार की तरफ से इस निर्णय को अभी तक लागू नहीं किया गया है, लेकिन दुनिया के बाकी देशों की तरह यहां भी कोरोना महामारी की हालात बहुत ही ज्यादा ख़राब है।

कुवैत सरकार ने फिर दोबारा से किया रेजिडेंस वीजा को extend, प्रवासियों को मिला दोबारा!

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत में साल 2019 में कोरोना वायरस की वजह से जितनी मौ’तें हुई थी, उसके मुकाबले साल 2020 में कोरोना से मारने वालों की कुल संख्या 40 % बढ़ी है। सूत्रों द्वारा जारी किए गए इस रिपोर्ट में पता चला है कि साल 2020 के लास्ट तक, कुवैत में नागरिक और प्रवासियों को मिला कर कुल 11,302 की मौतें हो चुकी है। जबकि की मौतों की ये संख्या साल 2019 में सिर्फ 8,072 ही दर्ज की गई थी। नागरिकों और गैर- नागरिकों दोनों को ही मिला कर देश में कोरोना से मरने वाले की कुल संख्या बढ़ कर 3,230 हो गई है।

कुवैत में कम से कम 10,880 प्रवासियों ने 12 जनवरी से 10 फरवरी की अवधि के दौरान कुवैत छोड़ दिया है। पब्लिक अथॉरिटी फॉर मैनपावर यानी PAM द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उस अवधि के दौरान रद्द किए गए वर्क परमिट के साथ श्रम बाजार छोड़ने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या प्रति दिन 363 थी।