UAE flights: टूरिस्ट वीजा धारकों को मिली छूट के बाद हवाई टिकट दामों में हुई वृद्धि

UAE देश ने 30 अगस्त से सभी देशों के पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इसके बाद विजिट वीजा और यूएई फ्लाइट टिकट की मांग चार गुना बढ़ गयी है।

भारत के राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एयरलाइन अधिकारी और ट्रैवल एजेंट अभी भी नागरिक उड्डयन अधिकारियों से अंतिम मानक संचालन प्रक्रियाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि भारत और पाकिस्तान जैसे वीज़ा धारकों को अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

सूत्रों का कहना है कि भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका से संयुक्त अरब अमीरात के लिए टूरिस्ट वीजा को लेकर अभी तक बुकिंग को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन उसके पहले ही हवाई किराए में वृद्धि देखने को मिली है।

UAE flights: टूरिस्ट वीजा धारकों को मिली छूट के बाद हवाई टिकट दामों में हुई वृद्धि

जानकारी के अनुसार, फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप एंड द नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनसीईएमए) ने शनिवार को घोषणा करी है कि पर्यटक वीजा आवेदन अब सभी देशों के यात्रियों के लिए खुले हैं, बशर्ते कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अनुमोदित एक कोविड वैक्सीन की अपनी खुराक पूरी कर ली हो।

वहीं NCEMA ने कहा कि पर्यटक वीजा रखने वाले यात्रियों को आगमन पर हवाई अड्डे पर अनिवार्य रूप से रैपिड पीसीआर परीक्षण करना होगा और उन लोगों के लिए पिछले नियम लागू रहेंगे।

वहीँ स्मार्ट ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक अफी अहमद ने कहा कि, ‘हम अभी भी एयरलाइंस से प्रोटोकॉल पर स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कहा जा रहा है, मुझे यकीन है कि आने वाले पर्यटक वीजा धारक 1 सितंबर से देश में यात्रा कर सकते हैं।’

UAE flights: टूरिस्ट वीजा धारकों को मिली छूट के बाद हवाई टिकट दामों में हुई वृद्धि

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास बड़ी तदाद में यात्रियों की कॅाल आ रही है। बीते रविवार को ही हमें 300 से 400 पूछताछ के लिए कॅाल आयी, हालांकि हम उतने टिकटों की बुकिंग नहीं कर रहे हैं, जब तक हमारे पास एयरलाइनों से पुष्टि नहीं है। वहीं अहमद ने कहा कि जिन माता-पिता का टीकाकरण नहीं हुआ है, वे भी पूछ रहे हैं कि क्या उनके बच्चे यात्रा कर सकते हैं कि नहीं।

स्मार्ट ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक अफी अहमद ने आगे कहा कि भारत से संयुक्त अरब अमीरात के लिए एकतरफा टिकट की कीमत अब Dh700-Dh900 है। एक बार जब हम 1 सितंबर के करीब आ जाएंगे, तो मुझे लगता है कि कीमतें कम से कम 900 से ढाई हजार तक बढ़ जाएंगी। वहीं बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात की उड़ानों के लिए सामान्य से अधिक कीमतें दिखाईं दी। माना जा रहा है कि जैसे जैसे यूएई अथारिटी की तरफ से यात्रा प्रतिबंध को लेकर छूट दी जाएगी। आने वाले समय में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और ऐसे में यात्रा टिकटों के दाम बढ़ना लाजिमी है।