Placeholder canvas

इस कपल ने लाॅटरी में जीते 1130 करोड़ रुपये, 600 करोड़ रुपए कर दिए दान, खुद खरीदी सेकेंडहैंड कार

ब्रिटेन के रहेने वाले एक कपल ने लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीती है, जिसे कमाने में एक इंसान को अपनी पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है। लॉटरी के इस इनाम ने अपने आप में ही एक बहुत ही रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि इस कपल ने लॉटरी में कुल 1130 करोड़ रूपए जीते हुए है।

इतने सारे पैसे जीतने वाले कपल के नाम फ्रांसिस और कोनोली है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि इतने सारे पैसे जीतने के बाद भी ब्रिटेन के इस कपल ने अपने के लिए उन पैसे से एक सेकंड हैंड कार खरीदी है। क्योंकि उनकी बेटी भी सेकंड हैंड कार ही चलाती है।

इस कपल ने लाॅटरी में जीते 1130 करोड़ रुपये, 600 करोड़ रुपए कर दिए दान, खुद खरीदी सेकेंडहैंड कार

इतना ही नहीं फ्रांसिस और कोनोली ने इस जीती हुई रकम से अपने 50 दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद करने का भी फैसला किया है। खबरों की माने तो जीती हुए लॉटरी के पैसों से फ्रांसिस और कोनोली ने लगभग 175 परिवारों की मदद की है।

इन दोनों की तरफ से दी गई पैसे मदद से ये सभी लोग अपने लिए नए घर खरीद पाए है, और अपना कर्जा उतार पाए है। अखबार द सन में छपी खबर के बताए अनुसार लॉटरी जीतने के लगभग 2 साल बाद अब फ्रांसिस ने बताया कि अब तक उन्होंने लोगों की मदद करते हुए लॉटरी के आधे ज्यादा पैसों यानी 600 करोड़ रूपए को बांट दिया है, या यूं कह लो कि दान कर दिया है।

इस कपल ने लाॅटरी में जीते 1130 करोड़ रुपये, 600 करोड़ रुपए कर दिए दान, खुद खरीदी सेकेंडहैंड कार

फ्रांसिस और कोनोली ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात होती है कि जिन लोगों को वो पैसे दिए है, उन लोगों ने किसी की भी मुसीबत में मदद की है। बता दें कि फ्रांसिस और कोनोली ब्रिटेन के द नेशनल लॉटरी के यूरो मिलियन प्रोग्राम में बड़ी रकम वाली लॉटरी जीती थी, उन्होंने साल 2019 के जनवरी महीने में ये लॉटरी अपने नाम की थी।