Placeholder canvas

यात्री ने की गुजारिश, मुझे अपने 4 माह के बच्चे के लिए नए प्रवेश परमिट वीजा चाहिए, जानिए Emirates का जवाब

भारत-यूएई उड़ान फिर से शुरू होने के बाद अब बड़ी तदाद में प्रवासी वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं। इसमें से ऐसे तमाम लोग हैं, जो अरब अमीरात में नौकरी करते हैं, लेकिन कोरोना संकट की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंध की वजह से वे सब अपने गृह देश में फंस गए थे, हालांकि अब जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार हो रहा है। यात्रा प्रतिबंध में ढील दी जा रही है और अब यात्रियों का वापस आना शुरू हो चुका है।

हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नए नियम और कुछ यात्रियों को मिली छूट की वजह से तमाम यात्रियों के बीच असमजंस की स्थिती पैदा हो गई है। यही वजह है कि कई यात्री लगातार एयरलाइन से सवाल पूछ रहे हैं।

इसी बीच Emirates एयरलाइन के एक यात्री ने UAE की यात्रा करने को लेकर एयरलाइन से एक सवाल किया है।

Emirates एयरलाइन के एक यात्री ने एयरलाइन से सवाल किया है कि ,’मैंने अपनी पत्नी और बच्चे के लिए अमीरात जाने के लिए हवाई टिकट बुक किया। वहीं अपने बच्चे के लिए मैंने नया प्रवेश परमिट वीजा हासिल करने के लिए आवेदन किया है। इसको लेकर मैं इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के पास गया, लेकिन उ्होंने कहा कि आप एयरलाइन से संपर्क करिए। मुझे अपने बच्चे के लिए नए प्रवेश परमिट का अप्रवूल चाहिए। वह सिर्फ चार माह का है।’

वहीं इस सवeल का जवाब देते हुए कहा है कि Emirates support ने कहा है कि नमस्ते, इस समय, पाकिस्तान से दुबई में प्रवेश की अनुमति सिर्फ उन निवासियों को है जिनके पास दुबई द्वारा जारी वीजा और पासपोर्ट पर मुहर लगी हो। इसके साथ ही जीडीआरएफए की मंजूरी जरूरी है। कृपया उसके लिए हमारी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है।

इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है। वहीं अगर यात्रियों को पास दुबई का वैध वीजा है तो वो सिर्फ दुबई एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें अरब अमीरात के किसी अन्य हिस्से के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी। ठीक ऐसा ही अबूधाबी वीजा धारकों पर भी ये नियम लागू होता है। अबूधाबी वीजा धारक वाले यात्री सिर्फ अबूधाबी एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं है।