Placeholder canvas

30 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी रोक के बावजूद ये फ्लाइट्स नहीं होंगी प्रभावित, जारी रहेगी उड़ान

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चे’ता’वनी के बीच भारत सरकार ने शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट पर 30 सितंबर, 2021 तक रोक बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी DGCA की तरफ से शेयर की गई है।

जानिए किन उड़ानों को मिलेगी छूट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के डीजी की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, यह रोक सिर्फ शेड्यूल इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट पर होगी। इससे अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी। इसके साथ ही जिन रूट्स पर फ्लाइट को DGCA की मंजूरी मिली हुई है, उनपर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही साथ जिन रूट्स पर मंजूरी के बाद कुछ चुनिंदा फ्लाइट चल रही हैं, उनको भी जारी रखा जाएगा।

एयर बबल समझौते के तहत उड़ानें रहेंगी जारी

गौरतलब है कि भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 25 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं। एयर बबल समझौते के मुताबिक, दो देश की एयरलाइन विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकती हैं।

मालूम हो कि कोरोना महामारी के बढ़ने के दौरान भारत सरकार ने बीते साल 23 मार्च को नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी थी और अब यह बढ़ते हुए 30 सितंबर तक की तारीख तक पहुंच गया है, हालांकि विदेश में फंसे हुए भारतीयों को लाने के लिए कोरोना काल के दौरान वंदे भारत मिशन के जरिए लगातार स्पेशल फ्लाइट चलाया गया, जिसके जरिए हजारों की संख्या में विदेशों में फंसे भारतीय अपने देश पहुंचे थे। वहीं अब सुरक्षित ‘एयर बबल’ व्यवस्था के जरिए चुनिंदा देशों के बीच जुलाई, 2020 से विमानों का परिचालन हो रहा है।

घरेलू स्तर पर फ्लाइट को सात अलग-अलग कैटिगरी में बांटा गया है

30 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी रोक के बावजूद ये फ्लाइट्स नहीं होंगी प्रभावित, जारी रहेगी उड़ान

वहीं घरेलू स्तर पर फ्लाइट सर्विस को एविएशन डिपार्टमेंट ने यात्रा में लगने वाले समय के आधार पर सात अलग-अलग बैंड में बांटा है। हर बैंड के लिए प्राइस कैप (न्यूनतम और अधिकतम किराया) तय किया गया है। इसी महीने सरकार ने हर बैंड के लिए न्यूनतम और अधिकतमकिराए को बढ़ाने का ऐलान किया था।