Placeholder canvas

फ्लाइट प्रतिबंध की वजह से खत्म हो रही थी कई कामगारों की वर्क परमिट, Visa की अवधि; अब दूतावास ने लिया बड़ा फैसला

भारत, पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइट पर यूएई ने फिलहाल प्रतिबंध लगा रखा है। एक तरफ जहां अमीरात एयरलाइन ने 7 अगस्त तक फ्लाइट पर निलंबन बढ़ा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ एतिहाद एयरवेज ने अगली सूचना तक के लिए फ्लाइट प्रतिबंध को लगा रखा है।

फ्लाइट पर लगी रोक की वजह से हजारों की तदाद में कामगार और प्रवासी फंसे हुए हैं। वे वापस अपने काम पर यूएई लौट नहीं पा रहे है।

वहीं इसी बीच बीते दिन गुरूवार को यूएई में पाकिस्तान के राजदूत ने कामगारों को सलाह दी है कि उड़ानों के निलंबन के कारण गृह देश में फंसे पाकिस्तानी कामगार अपने वर्क परमिट और वीजा अपने नियोक्ताओं के माध्यम से बढ़ा सकते हैं।

दरअसल राजदूत Afzaal Mahmood ने पिछले मंगलवार को यूएई के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (एमओएचआरई) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कोविड-19 स्थिती के कारण पाकिस्तान में फंसे प्रवासी कामगारों को आ रही विभिन्न दिक्कतों के मुद्दों पर चर्चा की गई।

पाकिस्तान के दूतावास की तरफ से ट्वीट करके दी गई जानकारी के अनुसार, दूतावास के राजदूत को मंत्रालय द्वारा सूचित किया गया कि उड़ानों के निलंबन के कारण फंसे हुए कामगार अपने नियोक्ताओं के माध्यम से अपना वर्क परमिट और वीजा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जिन कामगारों को अपने वीजा रद्द कराना है वे भी श्रम मंत्रालय को आवेदन कर सकते हैं। इसे स्वीकृत होने में लगभग दो सप्ताह लगेंगे।

पाकिस्तानी प्रवासी कामगार अपनी शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं:

  1. टोल-फ्री नंबर 80060
  2. लेबर क्लेम और सलाहकार केंद्र 04-665 999
  3. अबू धाबी में Marina Mall (02-203 1004) और Mushrif Mall (02-2031003), और अल ऐन मॉल में (02-203 1002) पर एनजाज़ केंद्र।

पाकिस्तान के कामगार अपनी शिकायत दिए गए दूतावास के अधिकारिक बेवसाइट पर भी दर्ज करा सकते हैं।
complaints@pakistanembassyuae.org