Placeholder canvas

UAE के सभी अमीरात शहरों के Sterilisation Programme में हुआ बदलाव, जानिए नया समय

कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूएई में National Sterilisation Programme (राष्ट्रीय कीटाणुशोधन कार्यक्रम) शुरू किया गया था। फिलहाल अब दुबई के अलावा अन्य अमीरात में इस प्रोग्राम के समय बदल दिया गया है।

दरअसल, दुबई में 27 मई बुधवार से लॉकडाउन खुल चुका है। वहीं इस बीच दुबई में National Sterilisation Programme का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किया गया है, लेकिन अबू धाबी, शारजाह, शारजाह, अजमान, उम्म अल क्वैन, रास अल खैमाह और फुजैराह में ये National Sterilisation Programme रात को 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान यहाँ के निवासियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी,  सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेंगी।

UAE के सभी अमीरात शहरों के Sterilisation Programme में हुआ बदलाव, जानिए नया समय

इससे पहले दुबई में National Sterilisation Programme  शाम 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक किया जा रहा था। लेकिन कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन खुलने के बाद ये समय बदल दिया गया है। इस Sterilisation Programme को लेकर सभी लोगों से आग्रह किया है कि कि वे बंदी के इन घंटों से पहले ही अपनी किराने का सामान या अन्य आवश्यकताएं सामान की खरीदारी कर लें क्योंकि Sterilisation Programme  के दौरान यातायात और व्यक्तियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ऐसे में जो भी राष्ट्रीय बंदी का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

 

जानकारी के लिए आपको बता दें, यदि कोई प्रतिबंधों का पालन नहीं किया जाता है और बंदी के समय Sterilisation Programme के दौरान बाहर रहता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे में लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए।मालूम हो कि, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ हो 58 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।