skip to content

दुबई के एसी बस शेल्टरों में शुरू हुआ निरीक्षण अभियान, इस जुर्म के तहत होगी गिरफ़्तारी

दुबई ने हाल ही में निरीक्षण अभियान शुरू किया है। वहीं इस निरीक्षण के तहत दुबई की बसों में थूकना, कूड़ेदान, धू’म्रपान, खाना-पीना, सोना, और सीटों पर पैरों के साथ आराम करना जैसे अ’पराध करने को पकड़ा जायेगा।

दरअसल, सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने दुबई पुलिस और दुबई नगरपालिका के साथ मिलकर निरीक्षण अभियान शुरू किया है और इस निरीक्षण अभियान के तहत दुबई की बसों में थूकना, कूड़ेदान, धूम्रपान, खाना-पीना, सोना, और सीटों पर पैरों के साथ आराम करना जैसे अपराध करने को पकड़ा जायेगा। वहीँ अभी तक  1,087 निरीक्षण किए है। वहीं इन निरीक्षण अभियान को लेकर आरटीए ने कहा, “अभियान का उद्देश्य इन आश्रयों के अंदर की खराबी को खत्म करना और साथ ही साथ एयर कंडीशनिंग प्रणाली, स्क्रीन, दरवाजों और अन्य में किसी भी दोष को पहचानना है।”

दुबई के एसी बस शेल्टरों में शुरू हुआ निरीक्षण अभियान, इस जुर्म के तहत होगी गिरफ़्तारी

वहीँ सार्वजनिक परिवहन एजेंसी आरटीए के यात्री परिवहन गतिविधियों की निगरानी के निदेशक सईद अल बलूची ने कहा कि अधिनियम में पकड़े गए कुछ व्यक्तियों के पास पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं थे और उन्हें दुबई पुलिस के पास भेजा गया था। “आश्रयों में प्रचारक यात्रियों को बांटते हुए पकड़े गए अन्य लोगों को दुबई नगरपालिका में भेजा गया था।” इसी के साथ इस तरह के अभ्यास “सुविधाओं के भव्य” को खराब करते हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि यह निरीक्षण अभियान पूरे वर्ष जारी रहेगा।

आपको बता दें, ये निरीक्षण अभियान तब शुरू किया है जब सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीँ इस वायरस की वजह से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा ओग इस वायरस  से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोन कहर के बीच दुबई में ये निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है।