Placeholder canvas

SpiceJet इन रूट्स पर शुरू कर रही सीधी उड़ान, जानिए पूरा शेड्यूल और टिकट बुकिंग डिटेल

SpiceJet ने अपने यात्रियों के सविधा का ख्याल रखते हुए दो रूट्स पर सीधी उड़ानें शुरू की है। यह उड़ानें आज, 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इसमें एक रूट कोच्चि-माले का है वहीं दूसरा हवाई रूट कोच्चि- बेंगलुरू का है। इन दोनों रूट पर यात्री सीधी उड़ान से सफर करेंगे। वहीं स्पाइसजेट ने इन रूट्स पर फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

जानिए स्पाइसजेट ने क्या बताया कोच्चि-माले फ्लाइट का शिड्यूल

स्पाइसजेट ने मंगलवार को छोड़कर कोच्चि-माले रूट पर सीधी उड़ान शुरू की है। यह फ्लाइट मंगवार को छोड़कर हर रोज मिलेगी। कोच्चि से स्पाइसजेट की डायरेक्ट फ्लाइट सीधी उड़ान 10 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और 11 बजकर 45 मिनट पर माले पहुंच जाएगी। वहीं इसके बाद माले से फ्लाइट 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और कोच्चि एयरपोर्ट पर 15 बजकर 5 मिनट पर पहुंच जाएगी।

जानिए स्पाइसजेट ने क्या बताया कोच्चि-बेंगलुरु फ्लाइट का शिड्यूल

SpiceJet इन रूट्स पर शुरू कर रही सीधी उड़ान, जानिए पूरा शेड्यूल और टिकट बुकिंग डिटेल

स्पाइजेट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोच्चि-बेंगलुरु रूट पर भी डायरेक्टर फ्लाइट संचालित की जा रही है। यह फ्लाइट कोच्चि एयरपोर्ट से 16 बजकर 35 मिनट पर संचालित होगी और 17 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी।

वहीं इसके बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट से यह फ्लाइट 7 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी और 8 बजकर 55 मिनट पर कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी। यात्रियों को बता दें, कोच्चि बेंगुलरी की फ्लाइट मंगलवार को छोड़कर हर रोज संचालित होगी।

यात्री कैसे बुक कर सकते हैं हवाई टिकट

SpiceJet इन रूट्स पर शुरू कर रही सीधी उड़ान, जानिए पूरा शेड्यूल और टिकट बुकिंग डिटेल

कोच्चि-माले और कोच्चि- बेंगलुरू रूट पर स्पाइसजेट द्वारा संचालित की जाने वाली फ्लाइट की बुकिंग के लिए यात्रियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://spicejet.com पर जाना होगा। इसके अलावा यात्री SpiceJet Mobile App पर भी जाकर टिकट बुक करा सकते हैं, हालांकि मौजूदा कोरोना प्रोटोकॅाल के चलते यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि उन्हें ट्रैवल करने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट और कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइंस को चेक कर लें।