Placeholder canvas

UP के बनारस शहर के लिए दुबई से चलने वाली है Special Flight, जानिए पूरी डिटेल्स

यूनाइटेड अरब अमीरात के सबसे महंगे और खूबसूरत शहर दुबई से उत्तर प्रदेश के बनारस के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की ऐलान किया गया है। भारत की सहयोगी सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दुबई से आने वाली इन स्पेशल फ्लाइट्स की घोषणा की है।

एयरलाइंस ने अपने ट्वीट में बताया है कि दुबई से भारत के बनारस के लिए ही इन स्पेशल फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। ट्वीट में दी गई जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट्स सर्विस इस महीने की 21 तारीख दुबई से भारत के लिए संचालित की जाएगी।

ये सभी फ्लाइट्स भारत की राजधानी दिल्ली से दुबई, और दुबई से फिर बनारस के बीच ही संचालित की जाएगी। इन सभी फ्लाइट की टिकट की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। एविएशन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन सभी फ्लाइट की टिकट की बुकिंग शुरू होने की जानकारी ट्वीट करते हुए दी है।

UP के बनारस शहर के लिए दुबई से चलने वाली है Special Flight, जानिए पूरी डिटेल्स

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ट्वीट में जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि – “जिस भी भारतीय नागरिक को दुबई से भारत आने की इच्छा है, तो उसे पहले बताए गए सभी शर्तों का पालन करना होगा। जो पैसेंजर्स इन सभी शर्तों का पालन करेगा, वो पैसेंजर्स अभी से ही फ्लाइट की टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते है। इसके अलावा अगर कोई पैसेंजर ट्रैवल एंजन के जरिए से फ्लाइट की टिकट बुक करवाना चाहता है, तो करवा सकता है। ”

इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट www.airindiaexpress.in पर जाकर विजिट करके भी फ्लाइट की सारी जानकारी ले सकते है। फ्लाइट के टिकट की बुकिंग के समय पैसेंजर्स को अपने पासपोर्ट की जानकारी और सभी कॉन्टैक्ट की जानकारी देना जरूरी है। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रैस ने बताया कि 269 फ्लाइट्स 1 अक्टूबर से लेकर 24 दिनों के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से भारत के कई शहरो से UAE के लिए संचालित की जाएगी।