Placeholder canvas

अबू धाबी में टॉयलेट का सामान चोरी करने पर दो कामगारों को हुई छह महीने की जेल

हाल ही में UAE से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसके बारे में जानने के बाद आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेगे।

दरअसल UAE की राजधानी अबू धाबी की एक कंपनी में काम करने वाले एक स्टोर कीपर और एक क्रेन ऑपरेटर ने कंपनी की एक गोदाम से Dh42,000 की कीमत वाले टॉयलेट के डिब्बों की चोरी कर ली, जिसके बाद जब जांच की गई तो इन दोनों कामगारों को दोषी पाया गया और अब इन दोनों को UAE के कानून के तहत छह महीने की जेल सजा दी गई है। साथ ही सजा पूरी होने के बाद इन्हें देश से निर्वासित भी कर दिया जाए।

अबू धाबी में टॉयलेट का सामान चोरी करने पर दो कामगारों को हुई छह महीने की जेल

अबू धाबी में Court of Cassation ने निचली अदालतों की तरफ से उन फैसलों को सही ठहराया है। इस फैसले में अदालत ने एशियाई मूल इन दोनों कामगारों को चोरी के जुर्म में दोषी पाए जाने के बाद ये सजा सुनाई थी।ऑफिशियल कोर्ट के दस्तावेजों में कहा गया है कि एक पेपर प्रोडक्शन कंपनी में काम करने वाले क्रेन ऑपरेटर और गोदाम के स्टोर कीपर ने एक ट्रक पर टॉयलेट के डिब्बों को लोड करते हुए और कंपनी के मैनेजर को बिना बताए उसे चोरी कर लिया।

एक आंतरिक ऑडिट और जांच के बाद, प्रबंधन को पता चला कि दोनों कामगारों ने गोदाम से कंपनी के उत्पादों को चोरी किया था और उन्हें बेच दिया था। अबू धाबी के शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान आदेश दिया है कि दोनों ही कामगारों को छह महीने की जेल की सजा दी जाएगी। इसके साथ ही सजा पूरी होने के बाद इन्हें देश से निर्वासित भी कर दिया जाए।