Placeholder canvas

कुवैत के शुवाइख क्षेत्र की 4 दुकानों में लगी आग, फायर फा’इटर्स की टीम ने समय रहते पाया काबू

कुवैत से उस वक्त एक बड़ी खबर सामने आयी, जब बीते रविवार के शाम के समय Shuwaikh औद्योगिक क्षेत्र की 4 दुकानों में आ’ग लग गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि दुकानों में लगी इस आ’ग में किसी के ह’ता’हत की खबर सामने नहीं आयी और समय रहते फा’यर फाइ’टर्स की टीम ने आ’ग पर काबू पा लिया। फिलहाल इस बात की जां’च की जा रही है कि आ’ग किन वजहों से लगी है।

हम आपको बता रहे हैं सुरक्षा के ऐसे कुछ उपाय जो आग लगने पर काम आ सकते हैं:

कुवैत के शुवाइख क्षेत्र की 4 दुकानों में लगी आग, फायर फा'इटर्स की टीम ने समय रहते पाया काबू

 

सबसे पहले आग लगने पर तुरंत इ’मरजें’सी नंबर पर कॉल करके सूचना दें। दरअसल अगर समय रहते अग्नि’शमन की टीम आग लगने की जगह पर पहुंच जाती है तो इस पर जल्द का’बू पाया जा सकता है और नुकसान को कम से कम किया जा सकते हैं।

इसके साथ ही यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा। वहीं आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चे’ता’वनी की घंटी को सक्रिय करें। फिर बहुत ज़ोर से “आग-आग” चिल्लाकर लोगों को सचेत करें। चे’ताव’नी कम शब्दों में ही दें, नहीं तो लोगों को घटना की गं’भीरता समझने में ज़्यादा समय लग जाएगा।

जिन इमारतों में आग लगी है। उनक लिफ्ट का उपयोग न करें, सिर्फ सीढ़ियों का ही प्रयोग करें। धुएं से घिरे होने पर अपनी नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें।

वहीं अगर आप धुएं से भरे कमरे में फंस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता न हो, तो दरवाज़े को बंद कर लें और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर न आ सके। घटनास्थल के नज़दीक भीड़ न लगने दें, इससे आपा’त’कालीन अग्निशमन सेवा और बचाव कार्य में बाधा होती है।