Placeholder canvas

Sheikh Mohammed ने ईद के मौके पर अपने नागरिकों को भेजा खास पैगाम, कही दिल को छू लेने वाली ये बात

दुबई, अबूधाबी संग पूरे अरब अमीरात में आज, 13 मई को ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने देश के सभी नागरिकों, प्रवासी समेत दुनिया भर के मुसलमानों को बधाई दी है।

इसको लेकर शेख मोहम्मद ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ” यूएई के लोगों समेत दुनिया के मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद। मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि यह दिन सभी के लिए खुशियां लेकर आए। इसके साथ ही शांति और बरकत दे। हम ईद अल फितर के दौरान अल्लाह से यही दुआ करते हैं कि वे हमारे दुआ को कबूल करें।

वहीं अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी राज्यों, यूएई के नेताओं और देश के लोगों को ईद अल फितर के अवसर पर बधाई दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, हर साल इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। इसे मीठी ईद भी कहा जाता है। इस खास मौके पर सभी रोजेदारों के रोजे पूरे हो जाते हैं। ईद मनाने की तारीख चांद दिखने के हिसाब से ही मुकम्मल की जाती है।

Sheikh Mohammed ने ईद के मौके पर अपने नागरिकों को भेजा खास पैगाम, कही दिल को छू लेने वाली ये बात

जिस दिन चांद दिखता है, उस दिन को चांद मुबारक कहा जाता है। चांद दिखने के बाद लोग एक दूसरे को बधाइयां देते हैं। ईद के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर फज्र की नमाज अदा करते हैं। इसके बाद एक दूसरे को बधाइयां देने के साथ ही ईद का त्योहार मनाया जाता है।

एक तरफ जहां अरब अमीरात समेत पूरे खाड़ी देश में आज, 13 मई को ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत में ईद शुक्रवार 14 मई को मनाई जाएगी। गुरुवार को 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल की पहली तारीख शुक्रवार को होगी।