Placeholder canvas

Sheikh Mohammed Bin Rashid ने शेयर की UAE के होप प्रोब मिशन द्वारा ली गई मंगल ग्रह की तस्वीर

हाल ही में UAE ने पहला मार्स मिशन लॉन्च किया था। जिसके बाद UAE इस मंगल मिशन को लॅान्च करते वाला में पहला देश बन गया है। वहीं इस बीच अब इस मंगल मिशन को लेकर यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने यूएई के होप प्रोब मिशन द्वारा लाल ग्रह पर जाते समय मंगल ग्रह की नई तस्वीर शेयर करी है।

यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने ट्विटर पेज लिखा कि “मंगल ग्रह की यात्रा के दौरान एमिरेट्स मार्स मिशन द्वारा ली गई ग्रह की एक तस्वीर। मिशन को अभी भी यात्रा के लिए 135 मिलियन किमी की आवश्यकता है और आगमन की तारीख 9 फरवरी, 2021 होगी।”

जानकारी के अनुसार, पिछले साल जुलाई में यूएई ने सफलतापूर्वक अरब के पहले इंटरप्लेनेटरी मिशन और इस लाल ग्रह के लिए तीन अंतर्राष्ट्रीय मिशनों को चिह्नित करते हुए, मंगल-बद्ध होप प्रोब को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। वहीँ ये मिशन जापान में तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च हुआ।

वहीं इस लॉन्चिंग का समय स्थानीय जापानी समय शाम 6:58:14 पर (रात 9:58, GMT) था। वही ये मंगल यान अगले साल फरवरी 2021 में सात अमीरातों के गठबंधन यानी यूएई के एकीकरण की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘होप’ के मंगल ग्रह की कक्षा तक पहुंचने की उम्मीद है।

आपको बता दे, ये विमान मानवरहित है और ये यान मार्स के ऑर्बिट तक फरवरी 2021 में पहुंचेगा। अमीरात का प्रोजेक्ट मंगल पर जाने वाले तीन प्रोजेक्ट में से एक है। इसमें चीन के ताइनवेन-1 और अमेरिका के मार्स 2020 भी शामिल हैं। ये उस मौके का फायदा उठा रहे हैं जब धरती और मंगल के बीच की दूरी सबसे कम होती है। मालूम हो कि यूएई ने इस मंगल मिशन को लॅान्च करते ही पूरे अरब जगत में ऐसा करने वाला पहला देश बन चुका है।