Placeholder canvas

शानदार: शारजाह पुलिस ने रेगिस्तान में फंसे दो अमीराती को रेस्क्यू करके बचाई जा’न

शारजाह पुलिस ने रेस्क्यू करके दो अमीराती पुरुषों को बचाया। दरअसल बीते दिन मालिहा इलाके के एक रेगिस्तान में दोनों अमीराती एक गाड़ी में फंस गई थी।

शारजाह पुलिस के रेस्क्यू डिपार्टमेंट के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल राशिद बिन सैंडल ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस को रेगिस्तान में फंसे दो लोगों के बारे में अलर्ट किया गया था जब उनकी कार रेगिस्तान की रेत में जा कर में फंस गई थी और वो लोग अपनी कार से बाहर निकलने में पूरी तरह से असमर्थ थे।

शानदार: शारजाह पुलिस ने रेगिस्तान में फंसे दो अमीराती को रेस्क्यू करके बचाई जा'न

रेस्क्यू डिपार्टमेंट के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल राशिद बिन सैंडल ने ये भी कहा कि रेत में फंसने के बाद कार से ट्रांसमिशन में भी दिक्कत सामने आई थी, हालांकि बाद में सूचना मिलने के बाद पुलिस की रेस्क्यू टीम घटना वाली जगह पर पहुंची और मौका रहते ही दोनों अमीराती की जान को बचा लिया।

इतना ही नहीं पुलिस ने आम लोगों को सभी जनता को आग्रह करते हुए कहा है कि कभी भी, किसी भी समय आपातकाल के मामले में 999 पर कॉल करके उस घटना की सूचना पुलिस को जरूर दे। उन्होंने यह भी कहा कि मोटर चालकों को दूरस्थ क्षेत्रों में जाने के दौरान प्राथमिक चिकित्सा किट और संचार उपकरण को अपने साथ में जरूर ले जाना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में रास अल खैमाह की पुलिस ने तीन अमीराती ट्रैकर्स को एयरलिफ्ट के सहारे बचाया है। बता दें कि अमीरात के तीन ट्रैकर्स एक पहाड़ पर जाकर फंस गए थे, पहाड़ पर फंसने के बाद ये ट्रैकर्स वहां से निकलने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन निकलने में कामयाब नहीं हो पाए, हालांकि रास अल खैमाह की पुलिस ने एयरलिफ्ट के सहारे इन ट्रैकर्स को पहाड़ों से निकाल कर बचा लिया।