skip to content

कुवैत में 7 प्रवासियों ने किया ये बड़ा जु’र्म, अब निकाला गया देश से बाहर

कुवैत से हाल ही में प्रवासी से जुड़ी एक खबर सामने आई है। इस खबर में बताया गया है कि अहमदी पुलिस ने देश के 7 प्रवासियों को आपस में ल’ड़ाई करने के आरोप में निर्वासित कर दिया गया है। अहमदी पुलिस द्वारा गिर’फ्तार किए गए सात प्रवासी लोगों में 3 बांग्लादेशी नागरिक और 4 श्री लंका के नागरिक है, पुलिस की गि’रफ्तारी के बाद इन लोगों निर्वासन केंद्र में भेज दिया है।

बता दें कि पुलिस को खबर मिली कि बांग्लादेशी नागरिक और श्री लंकाई नागरिकों के बीच चा’कू, छु’रा और बाकी ह’थिया’रों के साथ आपस में ल’ड़ाई हुई है और दोनों पक्षों के बीच ये इस तरह की ल’ड़ाई एक या दो बार नहीं बल्कि कई कई बा’र हुआ करती थी।

कुवैत में 7 प्रवासियों ने किया ये बड़ा जु'र्म, अब निकाला गया देश से बाहर

इन लोगों के हाथों में जो कुछ भी हुआ करता था, ये लोग उसी से अपनी ल’ड़ाई करना शुरू कर देते थे। एक दिन तो इसी ल’ड़ाई के चक्कर में उनमें से कुछ लोग बु’री तरह घाय’ल हो गए। जिन्हें फिर इलाज के लिए एरिया के अ’स्पताल में ले जाना पड़ा। वहां पर फ़िनटास पुलिस स्टेशन में इन लोगों हिरा’सत में लिया गया। बता दें कि ये पूरी घटना कुवैत के महबोल में हुई है।

गौरतलब है कि हाल ही में द इकोनॉमिस्ट मैगज़ीन में इकोनॉमिक रिसर्च यूनिट की तरफ से किए गए एक सर्वे से पता चला है कि कुवैत खाड़ी देशों में दूसरा सबसे सस्ता शहर है। इकोनॉमिक रिसर्च यूनिट के सर्वे में मस्कट के बाद कुवैत को खाड़ी देशों में दुसरा सस्ता शहर माना गया है। पीरियोडिक इंडेक्स के बताए मुताबिक, इस सर्वे में दुनिया भर के 133 शहर शामिल है।