Placeholder canvas

Air India Express ने दिल्ली से दुबई के लिए 9 उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट का समय और तारीख

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध के बीच भारत सरकार खाड़ी देशों के लिए मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचलित की जा रही है। वहीं इस बीच मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली से दुबई के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, मिशन वंदे भारत का सातवां चरण शुरू होने वाला है और ये सातवां अक्टूबर से शुरू होगा। इस सातवें चरण के पहले दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली से दुबई के लिए 9 उड़ानों की घोषणा करी है।

Air India Express ने दिल्ली से दुबई के लिए 9 उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट का समय और तारीख

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1141 फ्लाइट 5, 7, 12, 14, 19, 21 अक्टूबर 2020 को दिल्ली से 2:55 पर रवाना होगी और 5:00 बजे दुबई पर पहुंचेगी। वहीं  एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1141 फ्लाइट 9, 16, 23 अक्टूबर 2020 को दिल्ली से 9:00 बजे रवाना होगी और 11:05 पर दुबई पहुंचेगी। वहीं इन उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: अक्टूबर 2020 में राजधानी दिल्ली, दुबई को जोड़ने वाली उड़ानों की अनुसूची! चरण 7 वीबीएम / एयर बबल उड़ानों की पूर्ण अनुसूची के लिए (https://blog।airindiaexpress.in/vande-bharat-mission-air-india-express-express-evacuation-schedule/) पर जाएं।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिसकी वजह से भारत सरकार खाड़ी देशों के लिए मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचलित की जा रही है। वहीं इन उद्नाओ के जरीय भारत में फंसे हुए UAE वीजा धारक वापस लौट रहे हैं।