Placeholder canvas

UAE में फंसे सऊदी अरब और कुवैत के भारतीय प्रवासी वापस अपने स्थानों पर लौटे

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी के नए स्ट्रैन का जब से ब्रिटेन के जरिए पता चला और इस नए कोरोना स्ट्रैन के मामले कई जगह से सामने आए तब से ही कई सारे देशों ने अपने यहां पर इंटरेशनल फ्लाइट सर्विस बंद कर दी थी।

एयरपोर्ट के बंद होने के बाद से UAE यानी यूनाइटेड अरब अमीरात में सऊदी अरब और कुवैत के कई भारतीय फंस गए थे। जिनकों लेकर हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि UAE में फंसे सऊदी अरब और कुवैत के कई सारे भारतीय प्रवासी और कामगार में अपनी अपनी जगहों पर वापस पहुंच गए हैं।

UAE में फंसे सऊदी अरब और कुवैत के भारतीय प्रवासी वापस अपने स्थानों पर लौटे

खाड़ी देश की पॉपुलर न्यूज वेवसाइट ‘गल्फ न्यूज’ में छपी खबर के अनुसार, सऊदी अरब और कुवैत के मिलाकर लगभग 600 भारतीय प्रवासियों को पिछले साल एयरपोर्ट बंद होने की वजह आश्रय जगहो पर पनाह लेनी पड़ी थी। छपी खबर के अनुसार UAE में स्थित केरल मुस्लिम कल्चरल सेंटर यानी KMCC ने अजमान शहर में 350 भारतीयों को रहने की पनाह दी थी।

वहीं दूसरी तरफ दुबई इन्वेस्टमेंट पार्क में इंडियन कल्चरल फाउंडेशन की तरफ से चलाया जा रहे आयोजन के तहत करीब 250 भारतीयों को रहने की जगह की गई थी। बता दें कि पिछले हफ्ते ही UAE के एयरपोर्ट को फिर से खोला गया था। वहीं कुछ दिनों पहले पांच बसों से करीब 125 पैसेंजर्स को UAE से सऊदी अरब के रियाद पहुंचाया गया है।

वहीं इसी बीच हाल ही में घोषणा हुई थी कि दुबई लौटने वाले रेजिडेंट वीजा धारकों के पास दुबई लौटने के लिए फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप IAC से मंजूरी होनी चाहिए, लेकिन अन्य अमीरात वाले लोगों इस मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। दरअसल कई लोग दुबई एअरपोर्ट से जरिये UAE वापस लौट रहे हैं। जिसकी वजह से कई लोग दुबई एअरपोर्ट पर फंस गये। वहीं इस बीच एयरलाइन्स ने दुबई एयरपोर्ट के जरिए UAE वापस लौटने वाले लोगों के लिए निर्देश जारी किए हैं।