Placeholder canvas

सऊदी अरब ने की शुरू अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, यात्रा करने से पहले इन नियमों का करना होगा पालन

कोरोना वायरस की वजह से सऊदी अरब ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था लेकिन अब सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है।

सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर घोषणा करी है कि वो मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कर देगा और इस बात की जानकारी सऊदी Gazette अखबार द्वारा दी गयी है। वहीं इस अखबार ने ये भी जानकारी दी है कि सऊदी अधिकारियों के कुछ फैसलों को सउदी की कुछ श्रेणियों को छूट देने और मार्च के बाद से लगाए गए अस्थायी यात्रा प्रतिबंध से छूट देने के फैसले के बाद आता है, क्योंकि एहतियाती उपायों के तहत कोविड -19 के प्रसार पर अंकुश लगा है।

वहीं इस घोषणा को लेकर जनरल एविएशन ऑफ सिविल एविएशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि किंगडम के सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे इस चरण के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय में उड़ानें संचालित करने के लिए तैयार हैं। जीएसीए ने कहा कि राज्य में लौटने वाले सभी यात्रियों को तीन दिनों के लिए घर में क्वारंटाइन में रहना चाहिए और उन्हें यह पुष्टि करने के लिए किंगडम में प्रवेश करने के 48 घंटे बाद वायरस के लिए एक और पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा।

सऊदी अरब ने की शुरू अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, यात्रा करने से पहले इन नियमों का करना होगा पालन

इसी के साथ प्राधिकरण ने ये भी कहा कि यह कोविड-19 की वजह से अनुमोदित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुरूप यात्रियों को सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। वहीं प्राधिकरण ने ये भी कहा है कि यात्रियों को एक उड़ान में चढ़ने की अनुमति नहीं है जब तक कि वे अपने संबंधित देश में एक अधिकृत प्रयोगशाला से 48 घंटे पहले की गयी कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट की रिपोर्ट पेश नहीं करते।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक कई 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इस वजह से सभी देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।