Placeholder canvas

दोहा के एयरपोर्ट पर हुआ ब’वाल, महिलाओं के कपड़े उतरवाकर की गई जांच, जानें क्या है पूरा मामला

कतर की राजधानी दोहा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तब सबसे ज्यादा बवाल मच था जब एयरपोर्ट पर एक नवजात बच्चे की लाश मिली। एययपोर्ट पर बच्चे की ला’श मिलने के बाद से पूरे एयरपोर्ट पर हं’ड़कं’प सा मच गया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट QR908 को टेक ऑफ करने से पहले रुकवाया गया। वहीं इसके बाद फ्लाइट में बैठी कई महिलाओं की जांच की गई है।

आ’रोप लगा हैं कि एयरपोर्ट पर महिलाओं को घटों तक रोक कर रखा गया और इसके साथ ही उनके सारे कपड़े उ’तवाकर उनकी मेडिकल जांच की गई थी।एयरपोर्ट अथॉरिटी इस बात की जांच कर रहे थे कि फ्लाइट में सवार किसी महिला ने तो बच्चे को जन्म नहीं दिया है। वहीं इस घटना पर हं’गामा हो गया है। इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया ने कतर एयरपोर्ट अथॉरिटी के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

दोहा के एयरपोर्ट पर हुआ ब'वाल, महिलाओं के कपड़े उतरवाकर की गई जांच, जानें क्या है पूरा मामला

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, कतर एयरवेज ‘QR908’को कतर के हमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया की सिडनी के लिए शुक्रवार को 8:30 बजें टेक ऑफ करना था। लेकिन उसी समय एयरपोर्ट के ऑफिसर्स को एयरपोर्ट के टायलेट में एक नवजात बच्चे की ला’श मिली थी। इसके बाद फ्लाइट में सवार हो चुकी कई महिलाओं को नीचें उतारा गया, इसके बाद उन लोगों स’घन मेडिकल जांच की गई थी।

मेडिकल जांच के बाद जब फ्लाइट में सवार सभी महिलाएं वापस फ्लाइट के अंदर आई तो वो सभी महिलाएं बहुत ही परेशान थी उनसे में एक महिला ने फ्लाइट एंट्री करने के साथ रोने लगी। इन महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि ऑफिसर्स ने उनके कपड़े उतरवाकर उनकी जांच की है। फ्लाइट में रोने वाली महिला ने गार्जियन ऑस्ट्रेलिया को बताया कि, करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक जांच की गई है।

कतर की इस फ्लाइट कुल 34 लोग सवार थे जिसमें से 13 पैसेंजर्स महिला थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कतर एयरपोर्ट पर अपने यहां लोगों के साथ हुए इस व्यवहार कड़ाई के साथ निंदा की है। ऑस्ट्रेलिया ने कतर के लिए नाराजंगी दिखाते हुए जो कहा कि महिलाओं के साथ हुआ पूरी तरह से गलत था। इतना नहीं इस संबंध में कतर एयरपोर्ट ऑथिरिटी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई है।