Placeholder canvas

अरब अमीरात से आयी राहत की खबर, एक दिन मे कोरोना से संक्रमित 465 मरीज हुए ठीक, अब तक 22,740 लोग हो चुके हैं रिकवर

इस समय पूरी दुनिया की एक मात्र परेशानी कोरोना वायरस है। दुनिया के ज्यादातर देश सिर्फ इसी कोशिश में हैं कि किसी भी तरह से अपने देश में कोरोना वायरस के मामले कम करे। इसके लिए दुनिया के कई देश लगातार नागरिकों और निवासियों के बीच में कोरोना टेस्टिंग कर रहे हैं, जिसके तहत उन्होंने काफी हद तक कोरोना पर कंट्रोल भी कर लिया है। दुनिया के इन्हें देशों में एक UAE भी है।

बता दें कि UAE अब कोरोना मरीजों में रिकवरी की संख्या में काफी तेजी से वृद्धी हो रही है। हाल ही में के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस को लेकर एक नई रिपोर्ट शेयर की हैं। जिसमें मंत्रालय ने बताया हैं कि देश में 465 कोरोना मरीज अच्छे इलाज और बेहतर देखभाल के बाद पूरी तरह बीमारी से रिकवर हो गए है। इसी के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 22,740 तक पहुंच गई है।

अरब अमीरात से आयी राहत की खबर, एक दिन मे कोरोना से संक्रमित 465 मरीज हुए ठीक, अब तक 22,740 लोग हो चुके हैं रिकवर

वहीं इसी के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 528 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मरीजों के साथ ही UAE में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 39, 904 हो गई है। इसके साथ ही स्वस्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की वजह से हुई 2 नई मौतों के बारे में भी बताया। इन मौते के बाद UAE में कोरोना से मरने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 283 हो गई है। वहीं इस समय अगर देश में एक्टिव कोरोना वायरस केस की बात करें तो बता दें कि पूरे UAE में इस वक्त 16,881 कोरोना मामले एक्टिव है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंत्रालय ने सभी कोरोना मरीजों के ज्लदी ही स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही देश की जनता से अनुरोध किया है कि वो बताए गए एहतियाती उपायों का सख्ती के साथ पालन करें और अधिक संक्रमण से बचे। शनिवार को UAE सरकार ने घोषणा की थी कि उनके स्वास्थ्य संस्थानों ने देश में कोरोना वायरस के 2.5 मिलियन टेस्ट करने का एक नया रिकोर्ड बनाया है।