Placeholder canvas

UAE में एक दिन के अंदर हुई 631 कोरोना केस की रिकवरी, बढ़ रहा हैं मरीजों में सुधार का आंकड़ा

ग्लोबल महामारी के तौर पूरी दुनिया में फैल चुका कोरोना वायरस इन दिनों अमेरिका पर अपना कहर बरसा रहा है। ऐसे में दुनिया के कई देश हैं जो इस महामारी को अपने देश में फैलने से रोकने के लिए लगातार कई तरह के एतिहातित कदम उठा रही है। दुनिया की इन्हीं देशों की लिस्ट में एक UAE का नाम भी शामिल है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को देश में कोविड -19 के 783 नए मामलों की घोषणा की है, इन नए कोरोना मरीजों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मारीजों की संख्या 19,661 हो गई है।

हालांकि इसी के साथ मंत्रालय ने देश में 631 नई रिकवरी केस की भी घोषणा की है, जिसके साथ देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालें मरीजों की संख्या 6,012 तक पहुंच गई है। इनके अलावा मंत्रालय ने कोरोना से हुई देश में 2 मौ’तों के बार में भी जानकारी दी।

UAE में एक दिन के अंदर हुई 631 कोरोना केस की रिकवरी, बढ़ रहा हैं मरीजों में सुधार का आंकड़ा

जिसके बाद अब UAE में कोरोना से मरने वालों की संख्या 203 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि कुछ परिवार अपने पड़ोसियों के साथ भोजन देने और लेने का काम करते है, जो इस वायरस को देश में फैला सकता है।

मंत्रालय का कहना है कि पड़ोसियों के साथ भोजन देने और लेने की ये परंपरा UAE में गहराई से निहित है। लोग दूसरों की मदद करना पसंद करते हैं। लेकिन इस प्रथा के कारण दूसरों में वायरस का प्रसार हो सकता है। UAE हेल्थ सेक्टर की आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. फरीदा अल होसानी ने कहा कि पब्लिक प्लेस को खोलने का मतलब यह नहीं है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग करने की जरुरतों की अनदेखी कर सकते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को हर समय बाहर जाने से बचना चाहिए। पब्लिक एरिया में मास्क पहनना अनिवार्य है। देश में कोरोना वायरस रिकवरी की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।