Placeholder canvas

Ramadan 2021: UAE moon-sighting कमेटी आज करेगी बैठक

UAE से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत को लेकर है। दरअसल, UAE moon-sighting committee सोमवार, 12 अप्रैल को Maghrib prayer के बाद बैठक करेगी।

जानकारी के अनुसार, UAE moon-sighting committee रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत का संकेत देने के लिए सोमवार, 12 अप्रैल को न्याय मंत्री सुल्तान बिन सईद अल बदी अल धेरी की अध्यक्षता में बुलाई जाएगी।

Ramadan 2021: UAE moon-sighting कमेटी आज करेगी बैठक

वहीं शरिया अदालतें इसे फॅालो करेंगी और समिति को सूचित करेंगी, जबकि अबू धाबी न्यायिक विभाग में चंद्र कैलेंडर समिति साक्ष्य एकत्र करना और निष्कर्षों के साथ चंद्रमा-दृष्टि समिति को सूचित करना जारी रखेगी।

आपको बता दें, देश भर में रमजान शुरू होने वाला है और रमजान का महिना मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसका मुस्लिम समाज में खास महत्‍व है। वहीं इस रमजान के महिने में रोजे रखे जाते हैं साथ ही अल्‍लाह की इबादत  की जाती है।