Placeholder canvas

कुवैत में सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य किया होटल कोरेंटाइन, जानिए कब से लागू होगा ये नियम!

कुवैत से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर ये है कि कुवैत सरकार ने देश में दो हफ्ते से इंटरनेशनल फ्लाइट के संचालन पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। कुवैत में ये प्रतिबंध फैल रहे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया था।

हाल ही में कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ एविएशन मिनिस्टरी यानी ‘DGCA’ने कहा कि, 21 फरवरी से कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने और यहां से रनावा होने वाले करने वाले सभी हवाई यात्रियों को अपने खुद के खर्च पर 7 दिनों के लिए एक होटल में क्वरंटाइन रहना होगा, और पैसेंजर्स के लिए ये करना बेहद अनिवार्य है।

कुवैत के ‘DGCA’ के इस फेसले के अनुसार, ये नया नियम कुवैती और विदेशी दोनों ही तरह के नागरिकों दोनों पर लागू किया है। इसके लिए पैसेंजर्स को देश के 43 होटल सेवाओं की पेशकश की जाएंगी, जिसके के लिए हवाइ यात्री को साइन अप करते हैं, वहीं इस होटल क्वारंटाइन की कीमतें इस बात पर आधारित हैं कि पैसेंजर्स इतने स्टार्स वाले होटल में रुका है, और वहां पर उसे किस तरह की सुविधा मिल रही है।

कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ एविएशन मिनिस्टरी यानी ‘DGCA’ के प्रवक्ता साद अल ओताबी ने अपने एक बयान में बताया कि सभी यात्रियों को कुवैत पहुंचने से पहले अपने फोन में कुवैत मोसफर ऐप डाउनलॉड करना होगा, और इसी एप के जरिए से कुवैत में अपना 7 दिनों के लिए लोगों को अपना होटल बुक करना होगा।

कुवैत ‘DGCA’ के प्रवक्ता अल ओटैबी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ही स्वास्थ्य उपायों का एयरलाइनों के साथ कड़ाई से पालन किया जा रहै है, कुवैत से जाने वाले सभी पैसेंजर्स को उड़ान भरने से पहले अपनी होटल बुकिंग और क्वरंटाइन की पुष्टि करनी होगी।