Placeholder canvas

दुबई से आए पंजाबी दुल्हे ने की सादगी से शादी, रखा सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान

New Delhi: अगर हम ये कहे की कोरोना वायरस ने आज हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दी है। जिस काम को लोग कई सालों में नहीं बदल पाए आज उस काम की कोरोना वायरस की वजह से काया ही पलट गई है। जिस काम की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है शादी, जी हां जिस पंजाबी शादी में पहले लोगों कि बेशुमार भीड़ हुआ करती थी, और लाखों रुपए खर्ज करके धूमधाम से लोगों का खाना पिना किया जाता था।

वहीं आज कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह पंजाबी शादियों की काया ही पलट गई है। धूम धड़ाके वाली पंजाबी शादी अब सादे तरीके से कम लोगों की प्रेजेंट्स मे सोशल डिस्टेंसिंट का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है। ठीक ऐसी एक पंजाबी शादी पंजाब के ब्लॉक चमकौर साहिब के गांव पिपल माजरा में हुई। दरअसल दुबई से आए दुल्हे गगनहीप सिंह की शादी रत्तों रतनगढ़ की रहने वाली मनदीप कौर के साथ बेहद सिपंल तरीके हुई।

इन दोंनो की शादी कुछ इस तरह से हुई, जिसमें दुल्हा गगदीप सिंह अपने माता – पिता सहित कुल पांच लोगों से सजी अपनी बारात स्कूटर और बाईक पर लेकर दुल्हन मनदीप कौर के घर पहुंचे। वहां दुल्हा गगदीप सिंह और दुल्हन मनदीप कौर ने अपने परिवार की मौजूदगी में समागम में शादी की। शादी के बाद गगदीप सिंह अपनी दुल्हन मनदीप कौर को बाइक पर बैठा कर अपने घर लेकर गए। अपनी सिपंल शादी के बारे में बात करते हुए गगनदीप ने कहा कि उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताए गए सभी हिदायतों का पालन करते हुए सिपंल तरीके से शादी की। इसके साथ गगनदीप ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए सरकार के बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर भारत की हालत काफी हद तक ठीक नहीं है। सरकार की लाख कोशिशों के बाद ही देश में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने देश में 31 मई तक चौथे लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।