Placeholder canvas

कुवैत में प्रधान मंत्री ‘शेख सबा’ को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका, देश की जनता दी बड़ी सलाह

New Delhi: कुवैत में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। गुरुवार के दिन कुवैत के प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद को कोरोना वैक्सीन फाईजर का पहला इंजेक्शन टीका लगा है। बता दें कि प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद ने ये कोरोना वैक्सीन टीका देश में आज से शुरू हो रहे कोरोना टीका आभियान के तहत लगवाया है। कुवैत के प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद ने इस अभियान के लिए रखे गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि – “ये फाइजर वैक्सीन इंटरनेशनल बॉडीज की तरफ से सुरक्षित है, देश में रहने वाले सभी लोगो को सरकार की तरह से बताए गए स्वास्थ्य नियमो और उपाय का पालन करना चाहिए।”

वहीं कैबिनेट के मामलों पर बात करते हुए राज्य मंत्री अनस अल सलेह ने कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ फाइजर वैक्सीन का टीका लेने के बाद बोले कि- “देश में आज से शुरू हुए इस टीका करण मिशन की निगरानी और सरकारी एजेंसियों की तरफ से इस टीकाकरण की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बनाने के लिए सहयोग करने वाले कैडरों और कर्चारियों को बहुत ही कोशिश करनी होगी।”

कुवैत में प्रधान मंत्री 'शेख सबा' को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका, देश की जनता दी बड़ी सलाह

कुवैत में आज से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के शुरुआत करने के लिए तैयारियों के निरीक्षण के दौरान देश के हैल्थ मिनिस्टर शेख डॉ. बेसिल अल सबा ने खास ध्यान दे कर कहा कि कोरोना के फाइजर वैक्सीन के टॉप बैच हर महीने के महीने पहुंचा करेंगे, इसके साथ ही ये टीकाकरण अभियान एक साल तक इसी तरह से जारी रहेगा। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार कुवैत में फाइजर वैक्सीन की पहली खेप एक स्पेलश रेफ्रीजिरेटर, मुशर्रफ मेला ग्राउंड्स में टीकाकरण सेंटर पर पहुंचाई गई है, बता दें कि इसी सेंटर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई है।