Placeholder canvas

कुवैत में नहीं लगेगा कर्फ्यू, ना लॉक डाउन और ना ही बंद होंगे एयरपोर्ट, काउंसिल ऑफ मिनिस्ट्री ने दी जानकारी

कुवैत से हाल ही में कोरोना वायरस के बचाव प्रोटोकॉल्स और सख्त नियमों को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल हाल ही में कुवैत के प्रधान मंत्री शेख सबा अल खालिद की अध्यक्षता वाली बैठक में देश की काउंसिल ऑफ मिनिस्ट्री ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने अपने फैसले में देश के अंदर कर्फ्यू , आंशिक लॉक डाउन या फिर देश के एयरपोर्ट को बंद करने के लिए बिल्कुल भी नहीं किया है।

इसके बजाए कुछ नियमों को आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि देश में आने वाले घरेलु कामगारों के कुवैत के अंदर आने के बाद उन्हें अच्छे से क्वारंटाइन किया जा सके, इससे देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।

कुवैत में नहीं लगेगा कर्फ्यू, ना लॉक डाउन और ना ही बंद होंगे एयरपोर्ट, काउंसिल ऑफ मिनिस्ट्री ने दी जानकारी

कुवैत मंत्रिपरिषद की तरफ से कई सारे फैसले लागू किए हैं जो कुछ इस तरह से हैं,

1. कुवैत में आने वाले अगले रविवार से दो हफ्ते के लिए गैर- कुवैती नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा हुआ है

2. पूरे कुवैत में रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक सभी कमर्शल एक्टिविटिज को बंद किया गया है। इस टाइम डुरेशन के दौरान पूरे देश में स्वास्थ्य आपूर्ति के लिए फ़ार्मेसी ही खुली रहेगी। वहीं फूड आउटलेट, डिलीवरी सर्विस और बाहरी ऑडर्स को इस निर्णय में शामिल नही किया गया हैं।

3. देश में किसी भी समारोह के लिए हॉल और टेंट को किराए पर लेना बंद कर दिया गया है, और इस तरह के सभी फंक्शन पर रोक लगा दिया है।

4. इस फैसले के तहत देश में डाइन इन और केवल डिलीवरी रेस्तरां को बंद करने की रहने के लिया कहा गया है।

5. सभी नेशनल हॉलीडे सेलिब्रेशन सहित सभी फंक्शन पर भी प्रतिबंध लगा दिए है।

6. देश के सभी मेडिकल क्लब्स और हैल्थ केयर सेंटर्स स्थानों जैसे सैलून, नाई की दुकानों और स्पा को बंद रखा जाएगा।